हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/ओटीटी/'मैं पिज्जा नहीं हूं जो…', 26 साल बाद एक्ट्रेस ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, एक्स हसबैंड ने किया था टॉर्चर?
ओटीटी
‘मैं पिज्जा नहीं हूं जो…’, 26 साल बाद एक्ट्रेस ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, एक्स हसबैंड ने किया था टॉर्चर?
Shefali Shah On Divorce: 'दिल्ली क्राइम' जैसी वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस शेफाली शाह ने 26 साल बाद अपने पहली शादी और तलाक को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि हर्ष छाया के साथ उनका अच्छा अनुभव नहीं रहा था.
शेफाली शाह ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी. (Photo- Shefali Shah/Instagram)
Share :
Shefali Shah: ओटीटी क्वीन बन चुकीं शेफाली शाह अक्सर अपनी फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर चर्चा में रहती हैं. वहीं, उन्हें कई बार अपनी पहली शादी पर भी बात करते हुए देखा गया है. उन्होंने पहली शादी एक्टर हर्ष छाया के साथ की थी, जो कि 6 साल में ही टूट गई थी और एक्ट्रेस ने साल 2000 में विपुल शाह से दूसरी शादी रचा ली थी. अब उनके इससे दो बच्चे हैं, जिनके साथ वह खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. ऐसे में में अब 26 साल बाद अभिनेत्री ने तलाक पर बात की है और पहले रिश्ते में एक्स हसबैंड के टॉर्चर पर भी बात की. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
दरअसल, शेफाली शाह ने हाल ही में जूम से बात की और इस दौरान उन्होंने बताया कि किसी ने उन्हें नहीं बताया कि खुद ही परफेक्ट हैं और इसके लिए पति भाई, दोस्त और बहन की जरूरत नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर रिश्ते अच्छे होते हैं तो अच्छी बात लेकिन अगर नहीं है तो सामने वाले को उसके पार्टनर की वैल्यू का फर्क नहीं पड़ेगा. किसी ने उन्हें ये सारी बातें बताई नहीं थी. उन्होंने कहा कि जब कोई चीजों से गुजरता है तो वो खुद ही सीखता है. उनका मानना है कि हो सकता है कि ये हर दिन हो रहा हो लेकिन एक पल आता है जब एहसास होता है कि वो मर सकती हैं और झेल नहीं पाएंगी.
इसके साथ ही शेफाली शाह ने आगे बताया कि उन्हें इस बात का एहसास पहली शादी मनें हो गया था और एक करीबी दोस्त ने उनसे एक बार पूछा था कि अगर फिर कभी प्यार ना मिला तो क्या वो ये रिस्क उठाएंगी या खुद को रोक लेंगी? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया था कि वो फिर भी रिस्क लेंगी. उनका कहना है कि अगर उन्हें जिंदगी अकेले बितानी होगी तो वह चुन लेंगी. वो ऐसी सिचुएशन में नहीं रह सकती हैं, जो उन्हें खुशी या कॉन्फिडेंस ना दे या ये ना फील करवाए कि उनकी अहमियत है. तब उन्होंने तय किया कि बाहर निकल जाएंगी और पहली बार अकेले रहने का सोचा था. जबकि वह हमेशा से ही पेरेंट्स के साथ रही हैं. उनका मानना है कि जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे चिंता कम हो जाती है. उस समय लोगों को खुश करने की चिंता नहीं रहती है. उन्हें उस समय फिर समझ में आया कि वह पिज्जा नहीं हैं और सबको संतुष्ट नहीं कर सकती हैं.
इसके साथ पहली शादी में शेफाली शाह ने इमोशनल अब्यूज पर भी बात की और कहा कि जब पति से अलग होने के बाद वह अकेली रहने लगी थीं. उनका कहना है कि इससे बहुत से लोग गुजरते हैं और हमेशा यही कहा जाता है और लगातार यही सवाल पूछा जाता है कि अच्छा, उसने मारा तो नहीं ना? शेफाली ने कहा कि अगर किसी तरह से ये मानसिकता बन जाती है कि नहीं मारा, मतलब चिलाया, चीखा, कितनी मूर्ख हो जैसी बातें कही लेकिन ठीक है उसने बस इतना ही कहा. इस बात का एहसास नही होता है कि ये किसी को कितना नुकसान पहुंचा रहा है. यह एक इंसान के रूप में उसे बुरी तरह से तोड़ देता है.
गौरतलब है कि शेफाली शाह और हर्ष छाया ने साल 1994 में शादी की थी. दोनों साल 1996 में टीवी सीरियल 'हसरतें' में साथ नजर आए थे. इसमें दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था लेकिन साल 2000 में उनका रिश्ता खत्म हो गया था. इस कपल का रिश्ता 6 साल भी नहीं ठीक पाया था. हर्ष ने 2024 में सिद्धार्थ कनन से बातचीत में अपने पुराने रिश्ते पर बात करते हुए बताया था कि शेफाली संग उनका चैप्टर बंद हो चुका है और उनकी आपस में बातचीत नहीं होती है. उन्होने ये भी क्लीयर किया था कि उन्हें शेफाली से बात करने में कोई परेशानी नहीं है.
Shefali Shah: ओटीटी क्वीन बन चुकीं शेफाली शाह अक्सर अपनी फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर चर्चा में रहती हैं. वहीं, उन्हें कई बार अपनी पहली शादी पर भी बात करते हुए देखा गया है. उन्होंने पहली शादी एक्टर हर्ष छाया के साथ की थी, जो कि 6 साल में ही टूट गई थी और एक्ट्रेस ने साल 2000 में विपुल शाह से दूसरी शादी रचा ली थी. अब उनके इससे दो बच्चे हैं, जिनके साथ वह खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. ऐसे में में अब 26 साल बाद अभिनेत्री ने तलाक पर बात की है और पहले रिश्ते में एक्स हसबैंड के टॉर्चर पर भी बात की. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
दरअसल, शेफाली शाह ने हाल ही में जूम से बात की और इस दौरान उन्होंने बताया कि किसी ने उन्हें नहीं बताया कि खुद ही परफेक्ट हैं और इसके लिए पति भाई, दोस्त और बहन की जरूरत नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर रिश्ते अच्छे होते हैं तो अच्छी बात लेकिन अगर नहीं है तो सामने वाले को उसके पार्टनर की वैल्यू का फर्क नहीं पड़ेगा. किसी ने उन्हें ये सारी बातें बताई नहीं थी. उन्होंने कहा कि जब कोई चीजों से गुजरता है तो वो खुद ही सीखता है. उनका मानना है कि हो सकता है कि ये हर दिन हो रहा हो लेकिन एक पल आता है जब एहसास होता है कि वो मर सकती हैं और झेल नहीं पाएंगी.
इसके साथ ही शेफाली शाह ने आगे बताया कि उन्हें इस बात का एहसास पहली शादी मनें हो गया था और एक करीबी दोस्त ने उनसे एक बार पूछा था कि अगर फिर कभी प्यार ना मिला तो क्या वो ये रिस्क उठाएंगी या खुद को रोक लेंगी? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया था कि वो फिर भी रिस्क लेंगी. उनका कहना है कि अगर उन्हें जिंदगी अकेले बितानी होगी तो वह चुन लेंगी. वो ऐसी सिचुएशन में नहीं रह सकती हैं, जो उन्हें खुशी या कॉन्फिडेंस ना दे या ये ना फील करवाए कि उनकी अहमियत है. तब उन्होंने तय किया कि बाहर निकल जाएंगी और पहली बार अकेले रहने का सोचा था. जबकि वह हमेशा से ही पेरेंट्स के साथ रही हैं. उनका मानना है कि जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे चिंता कम हो जाती है. उस समय लोगों को खुश करने की चिंता नहीं रहती है. उन्हें उस समय फिर समझ में आया कि वह पिज्जा नहीं हैं और सबको संतुष्ट नहीं कर सकती हैं.
इसके साथ पहली शादी में शेफाली शाह ने इमोशनल अब्यूज पर भी बात की और कहा कि जब पति से अलग होने के बाद वह अकेली रहने लगी थीं. उनका कहना है कि इससे बहुत से लोग गुजरते हैं और हमेशा यही कहा जाता है और लगातार यही सवाल पूछा जाता है कि अच्छा, उसने मारा तो नहीं ना? शेफाली ने कहा कि अगर किसी तरह से ये मानसिकता बन जाती है कि नहीं मारा, मतलब चिलाया, चीखा, कितनी मूर्ख हो जैसी बातें कही लेकिन ठीक है उसने बस इतना ही कहा. इस बात का एहसास नही होता है कि ये किसी को कितना नुकसान पहुंचा रहा है. यह एक इंसान के रूप में उसे बुरी तरह से तोड़ देता है.
गौरतलब है कि शेफाली शाह और हर्ष छाया ने साल 1994 में शादी की थी. दोनों साल 1996 में टीवी सीरियल ‘हसरतें’ में साथ नजर आए थे. इसमें दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था लेकिन साल 2000 में उनका रिश्ता खत्म हो गया था. इस कपल का रिश्ता 6 साल भी नहीं ठीक पाया था. हर्ष ने 2024 में सिद्धार्थ कनन से बातचीत में अपने पुराने रिश्ते पर बात करते हुए बताया था कि शेफाली संग उनका चैप्टर बंद हो चुका है और उनकी आपस में बातचीत नहीं होती है. उन्होने ये भी क्लीयर किया था कि उन्हें शेफाली से बात करने में कोई परेशानी नहीं है.