OTT Trending Film: बॉक्स ऑफिस से लेकर ओटीटी तक फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है. ओटीटी पर आने वाली फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो एक ही दिन पहले ओटीटी पर आई है, लेकिन इस फिल्म ने टॉप पांच में अपनी जगह बना ली है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन-सी फिल्म है? तो आइए जानते हैं इसके बारे में…
फिल्म ‘एक चतुर नार’
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि दिव्या कुमार खोसला की फिल्म ‘एक चतुर नार’ है. जी हां, इस फिल्म को 7 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. ओटीटी पर आते ही फिल्म छा गई है और ये टॉप पांच में शामिल हो गई है. फिल्म इस वक्त चौथे नंबर पर अपनी जगह बना चुकी है और इसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
आईएमडीबी रेटिंग
फिल्म ‘एक चतुर नार’ की अगर बात करें तो इस फिल्म में दिव्या खोसला के अलावा नील नितिन मुकेश और रजत भट्ट ने भी अहम किरदार अदा किया है. फिल्म के निर्देशक उमेश मिश्रा हैं. इस फिल्म को आईएमडीबी ने 10 में से 8.0 की रेटिंग दी है. फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर उस तरह से परफॉर्म नहीं किया था, लेकिन इस फिल्म ने ओटीटी पर आते ही अपना जलवा दिखा दिया है.
फिल्म की कहानी
इसके अलावा अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में एक महिला की कहानी को दिखाया गया है. ये महिला मासूम होने का नाटक करती है और लाइफ में आने वाली मुश्किल सिचुएशन को कलटी मारकर आसानी से बाहर निकल जाती हैं. भले ही ये कितनी भी शातिर क्यों ना हो, लेकिन इसे एक दिन ऐसा ऑफर मिलता है, जिसे वो मना नहीं कर पाती है, लेकिन इसके बाद वो ऐसी परेशानी में फंसती है कि इससे बाहर आना उसके लिए मुश्किल हो जाता है. इन मुश्किलों को वो कैसे पार करेगी, इसके लिए आप फिल्म देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ‘Pawan Singh से शादी मजबूरी थी…’, Jyoti Singh का बड़ा खुलासा, फिर कह डाली ये बात










