अप्रैल के आखिरी हफ्ते में आपको मनोरंजन की डोज देने के लिए OTT पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इन कॉन्टेंट के जरिए आप अपने पूरे हफ्ते को एंटरटेनमेंट से भर सकते हैं। ये रिलीज 28 अप्रैल से लेकर 4 मई तक नेटफ्लिक्स से प्राइम वीडियो और जी5, जियो हॉटस्टार, सोनी लिव के लिए है। तो अगर आप इस हफ्ते देखने के लिए कुछ अच्छी फिल्मों और सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो ओटीटी पर रिलीज हो रही इस पूरी लिस्ट को जरूर देखें।
कॉस्टाओ
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्शन और सस्पेंस से भरपूर फिल्म ‘कॉस्टाओ’ इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म 1990 के गोवा में सेट एक कस्टम ऑफिसर कॉस्टाओ की कहानी है। इस फिल्म को 1 मई को जी5 पर स्ट्रीम किया जाएगा।
कुल: द लिगेसी ऑफ द रायसिंग्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर जल्द ही वेब सीरीज ‘कुल: द लिगेसी ऑफ द रायसिंग्स’ में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में उनके अलावा रिद्धि डोगरा भी अहम किरदार में हैं। सस्पेंस और थ्रिलर पर बेस्ड ये सीरीज 2 मई को जियो हॉटस्टार पर दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें: Chhaava देखने के बाद किसे थप्पड़ मारना चाहते हैं विजय देवरकोंडा? बोले- ‘उसने मुझे गुस्सा..’
द इटर्नॉट
अर्जेंटीना की कॉमिक बुक पर बेस्ड वेब सीरीज ‘द इटर्नॉट’ में आपको साइंस-फिक्शन का मजा मिलेगा। इस सीरीज में ब्यूनस आयर्स में एलियन इनवेजन के खिलाफ सर्वाइवर्स की जंग देखने को मिलेगी। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 30 अप्रैल रिलीज हो रही है।
ब्रोमांस
मलयालम कॉमेडी फिल्म ‘ब्रोमांस’ पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। अब ये फिल्म 1 मई को जी5 पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो एक मजेदार ट्रिप पर निकलते हैं।
रॉबिनहुड
साउथ एक्टर नितिन और श्रीलीला की तेलुगु एक्शन-रोमांटिक फिल्म ‘रॉबिनहुड’ पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के करीब एक महीने बाद ये फिल्म 2 मई को जी5 पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
अनदर सिंपल फेवर
अगर आपको क्राइम-थ्रिलर फिल्में देखने का शौक है, तो आपके लिए ‘अनदर सिंपल फेवर’ ओटीटी पर दस्तक दे रही है। इस डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म की कहानी शादी के दौरान मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर 1 मई को रिलीज हो रही है।
ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे: लव किल्स
प्यार, धोखा और मर्डर मिस्ट्री से भरपूर वेब सीरीज ‘ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे: लव किल्स’ 1 मई को सोनी लिव पर रिलीज हो रही है। इस सीरीज में एक हाई प्रोफाइल किलिंग का मामला दिखाया गया है।