टीवी से लेकर फिल्मी दुनिया के सितारें अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया पर इनको लेकर खूब बातें सुनने को मिलती रहती हैं। अब इंस्टाग्राम पर एक नई प्रोफाइल सामने आई है, जो चर्चा का विषय बन गई है। ओरी से लेकर शालिनी पासी तक इस प्रोफाइल को फॉलो कर रहे हैं। साथ ही अब लोग भी ये जानना चाहते हैं कि आखिर ये सीक्रेट प्रोफाइल है किसका? आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?
इंस्टाग्राम पर नई प्रोफाइल
दरअसल, ओरी, शालिनी पासी और शरवरी ने इंस्टाग्राम पर नए प्रोफाइल को फॉलो किया है, जो सीक्रेट है। ये मिस्ट्री प्रोफाइल किसका है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, अब प्रोफाइल की बात करें तो देखा जा सकता है कि ये officiallyvaddy नाम से है। इस पर लिखा है कि Vaddy.. I’m just a chill guy। वहीं, अगर इस पर फोटो की बात करें तो इसमें देखा जा सकता है कि समंदर के किनारे की प्रोफाइल फोटो लगी है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
प्राइवेट है अकाउंट
साथ ही इसमें आसमान भी नजर आ रहा है और चश्मा भी रखा गया है। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर इस प्रोफाइल को रिसेंटली ही बनाया गया है और ये अकाउंट भी प्राइवेट है। अब ये अकाउंट किसका है? ये बड़ा सवाल है और इसके बारे में वही जानते हैं, जो इसे फॉलो कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि अब सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल भी हो रहा है और यूजर्स इस पर अपना-अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।

secret profile
कई सेलेब्स के सीक्रेट अकाउंट
गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा के कई स्टार्स ऐसे हैं, जिनका या तो इंस्टाग्राम पर अकाउंट नहीं है और अगर है भी तो वो प्राइवेट है। अब इस लिस्ट में ये नया नाम भी सामने आया है और ये प्रोफाइल किसका है, इसके बारे में कई जानकारी नहीं मिल पाई है।
यह भी पढ़ें- रजत दलाल-आसिम रियाज की लड़ाई का पूरा वीडियो आया सामने, देखें क्या हुआ था?