Oppenheimer BO Collection Day 3: क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ (Oppenheimer) को 21 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को लेकर पहले से ही बज बना हुआ था और फैंस बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। ये फिल्म जे.रॉबर्ट ओपेनहाइमर पर बनी बायोपिक है।
वहीं, इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार ओपनिंग की है। इस बीच अब इस फिल्म का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है?
Oppenheimer ने तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे दिन फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 17.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है।
फिल्म की कुल कमाई
इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 49 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, अगर इस फिल्म की पहले और दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 14.50 करोड़ रुपये और रिलीज के दूसरे दिन 17.25 करोड़ का कलेक्शन किया है।
जे.रॉबर्ट ओपेनहाइमर पर बनी बायोग्राफी फिल्म है
बता दें कि ये फिल्म जे.रॉबर्ट ओपेनहाइमर पर बनी बायोग्राफी फिल्म है। उन्हें ‘परमाणु बम के जनक’ के तौर पर भी जाना जाता था। यह फिल्म ओपेनहाइमर के नेतृत्व में ‘ट्रिनिटी’ कोड नाम से दुनिया के पहले परमाणु परीक्षण की कहानी है, जिसमें परीक्षण से पहले और उसके बाद की घटनाओं को बेहद शानदार तरीके से दिखाया गया है।
लोगों को गंवानी पड़ी थी जान
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के शहर नागासाकी पर अमेरिका ने छह और नौ अगस्त, 1945 को परमाणु से हमला किया था। इस हमले में कई लोगों को जान गंवानी पड़ गई थी। ‘ओपेनहाइमर’ फिल्म में इसका हिस्सा लेते हुए दिखाया गया है कि फासीवाद से लड़ने और लोगों की जान बचाने की एक इंसान की इच्छा, कैसे मानव जीवन के विनाश का सबसे बड़ा कारण बनी।