हिंदी सिनेमा जगत में इन दिनों भोजपुरी गानों और स्टार्स की खूब धूम देखने के लिए मिल रही है. पहले पवन सिंह ने राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ में गाना ‘आई नहीं’ और फिर दूसरी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में ‘चुम्मा’ गाया. दोनों ही गाने हिट रहे और यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में छाया रहा. इसके बाद अब खेसारी लाल यादव का गाना ‘पनवाड़ी’ आया है, जिसे वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में फिल्माया गया है. अब ये गाना भी यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया. हालांकि, ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ जब किसी बॉलीवुड फिल्म में भोजपुरी गाना लाया गया है. पहले भी कई बार मनोज तिवारी, शारदा सिन्हा और कल्पना पटवारी जैसे सिंगर्स अपनी आवाज हिंदी फिल्मों के गानों में दे चुके हैं. मगर ये बाद थोड़ी पुरानी हो गई है. लंबे समय के बाद एक के बाद के भोजपुरी गाने बॉलीवुड में देखने के लिए मिल रहे हैं. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या पुराना ट्रेंड लौट रहा है?
दरअसल, बात ऐसी है कि कोविड-19 के बाद से भारतीय सिनेमा में काफी कुछ बदला है. जहां बॉलीवुड लगातार फ्लॉप का सामना कर रहा था तो साउथ फिल्मों को लोग बड़े ही चाव से देख रहे थे. ऐसे में साउथ सिनेमा की पॉपुलैरिटी को बढ़ता हुए देखकर हिंदी के मेकर्स ने साउथ के डायरेक्टर एक्टर, एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर कोलैबोरेशन करने लगे. इसमें फिर कुछ फिल्म हिट हुई तो कुछ फ्लॉप. धीरे-धीरे बॉलीवुड फिल्मों की गाड़ी ट्रेक पर आ गई तो अब भोजपुरी स्टार्स के साथ भी कोलैबोरेशन शुरू हो गया. जहां, भोजपुरी पर अश्लीलता का ठप्पा लगता रहा और कुछ समय से उनके गाने फिल्मों से गायब थे. हनी सिंह, मीका सिंह के गानों का ट्रेंड था. वहीं, फिर से भोजपुरी गानों का एक बार फिर से ट्रेंड शुरू हो गया. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के गाने आने लगे.
यह भी पढ़ें: कौन है 15 साल का बच्चा जोनस कोनर? जिसकी गायिकी के कायल हुए सलमान खान, सपोर्ट के लिए लगाई गुहार
भोजपुरी स्टार्स को लाना फिल्म को हिट कराने की स्ट्रेटजी?
अब मेकर्स को पवन सिंह और खेसारी लाल के गानों को हिंदी फिल्मों में रखने की स्ट्रेटजी का फायदा तो मिला है. पवन सिंह ने जब ‘स्त्री’ के गाने को गाया तो जबरदस्त रिस्पांस मिला. ये भले ही हिट फिल्म की फ्रेंचाइजी थी लेकिन, इसकी हिट में पवन का भी बड़ा योगदान रहा. उनकी फैन फॉलोइंग का फायदा मिला. वह फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में गए. वहीं, अब ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के मेकर्स ने खेसारी लाल यादव के फैन बेस का फायदा उठाने की स्ट्रेटजी अपनाई है. खेसारी भी गाने का खूब प्रमोशन कर रहे हैं और ये यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में है. ऐसे में देखना ये होगा कि इस फिल्म को भोजपुरी स्टार के गाने का कितना फायदा मिलता है. क्योंकि एक फिल्म से दर्शक उसके गानों के जरिए रिलीज से पहले कनेक्ट हो पाता है. बॉक्स ऑफिस पर ऐसी कई फिल्में रही हैं, जिसके गाने हिट हुए और वो फिल्म भी बाद में हिट हो गई.
आपको बता दें कि एक फिल्म का कमर्शियली हिट होना काफी मायने रखता है. आज के समय में तो फिल्मों का 100-200 करोड़ का बिजनेस तो गिना ही नहीं जाता है बल्कि, हिट और ब्लॉकबस्टर की बात तो 500-1000 करोड़ में होने लगी है. ऐसे में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे भोजपुरी स्टार्स का यूपी और बिहार में तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो हवा का रुख मोड़ने की ताकत रखते हैं. ऐसे में हिंदी फिल्मों में भोजपुरी स्टार्स के गानों को लाना फिल्म को मुनाफा कमाने की स्ट्रेटजी के तौर देखना गलत नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: ‘ओवर कॉन्फिडेंस ले डूबा…’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ की असफलता पर बोले आमिर खान, 200 करोड़ में बनाई थी 80 करोड़ की फिल्म
पहले भी रहा बॉलीवुड में भोजपुरी गानों का ट्रेंड
बॉलीवुड फिल्मों में कोई पहली बार भोजपुरी स्टार्स गाने नहीं गा रहे हैं या फिर भोजपुरिया स्वैग देखने के लिए मिल रहा है. भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहले भी हिंदी फिल्मों में इन गानों को देखा गया है और लोगों से भरपूर प्यार भी मिला है. बात करें अगर गुजरे जमाने की तो जब भोजपुरी में सिर्फ लोक गीत होते थे और सिनेमा की शुरुआत हो रही थी तो उस समय दिलिप बोस द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पिया के गांव’ (1985) आई थी. इसमें भोजपुरी का भरपूर स्वैग देखने के लिए मिला था. वहीं, दिलीप कुमार की फिल्म ‘गंगा जमुना’ में एक भोजपुरी गाना ‘नैन लड़ जइहें’ रखा गया था, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. समय के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भोजपुरी गानों का चलन बढ़ता चला गया था.
फिर 1990s में मालिनी अवस्थी, शारदा सिन्हा और मनोज तिवारी जैसे सिंगर्स आए. दिवंगत सिंगर शारदा सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में ‘बाबुल’ गाया था, जिसे लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं. आपको बता दें कि इसके पहले वह सलमान खान की डेब्यू फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में ‘कहे तोसे सजना’ गा चुकी थीं. इसके साथ ही मनोज तिवारी ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में ‘जिया तू बिहार के लाला’ गाया तो धमाल ही मच गया. ये गाना भी हिट रहा. इतना ही नहीं, मनोज ने फिर मनोज बाजपेयी के लिए फिल्म ‘भैया जी’ में ‘बाघ का करेजा’ गाया और ये भी हिट साबित हुआ था. फिल्म को भी लोगों ने काफी पसंद किया. ऐसे में अब अगर भारतीय सिनेमा के इतिहास में जाकर इन फिल्मों और गानों को देखें तो एक बात तो साफ जाहिर है कि जब-जब बॉलीवुड में भोजपुरी स्टार्स की एंट्री हुई है तो गाने और फिल्म हिट साबित हुई हैं.
यह भी पढ़ें: कभी बैकग्राउंड डांसर थी ये एक्ट्रेस, फिर टीवी से किया डेब्यू, आज पंजाब की हैं क्वीन; पहचाना कौन?