---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

पति ने तुड़वा दिया था परिवार से रिश्ता, अभिनेत्री बनने वाली पहली मिस इंडिया बनी थीं ये हसीना

Nutan: आज हम आपको बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं मशहूर एक्ट्रेस से जुड़े खास किस्से...

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jan 17, 2024 09:27
nutan memories
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस। फोटो आभार- सोशल मीडिया

Nutan: अगर बी-टाउन की दिग्गज अभिनेत्रियों की बात की जाए, तो नूतन का नाम आना लाजमी है। अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली नूतन आज भी लोगों के दिलों पर वैसे ही राज करती है।

आज भले ही ये महान हस्ती हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनको याद करते हुए हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बी-टाउन की सबसे अमीर एक्ट्रेस बनीं Aishwarya Rai, ‘बच्चन परिवार की बहू’ के पास सबसे ज्यादा संपत्ति

लोगों ने बनाया था एक्ट्रेस का मजाक

हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री नूतन ने हमेशा ही लोगों के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाकर रखी है। अपने उम्दा अभिनय के लिए जानी जाने वाली नूतन ने इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा दोस्त नहीं बनाए और एक-दो नहीं बल्कि नौ से ज्यादा फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। बता दें कि नूतन बहुत दुबल-पतली और सावंली थी और इसके लिए लोग उनका मजाक बनाते थे, लेकिन नूतन ने लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया और अपने एक्टिंग करियर के बारे में सोचा और लगातार फिल्में की।

---विज्ञापन---
Nutan

बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेसेस।
फोटो आभार- सोशल मीडिया

70 से भी ज्यादा फिल्मों में किया काम

बता दें कि नूतन ने ना सिर्फ फिल्मों में काम किया बल्कि ‘मिस इंडिया’ का खिताब भी अपने नाम किया। एक्ट्रेस ने 70 से भी ज्यादा फिल्में की और उनके करियर की कई हिट फिल्में रहीं। एक्ट्रेस ने 45 सालों तक फिल्मों में काम किया। साल 1959 में उन्होंने नेवी ऑफिसर रजनीश बहल से शादी कर ली थी। शादी और मां बनने के बाद भी नूतन बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेसेस में रही।

मां को कोर्ट में घसीटा

नूतन की मां सहित उनके दोस्तों का कहना था कि शादी के बाद से एक्ट्रेस के बिहेवियर में बहुत बदलाव आ गया है। एक्ट्रेस की मां और उन्होंने एक कंपनी बनाई थी, जिसमें नूतन की फिल्मों की कमाई का पैसा जाता था। रिपोर्ट्स की मानें, तो एक बार इनकम टैक्स की एक बड़ी रकम आई और एक्ट्रेस की मां ने कहा कि ये नूतन को भरना होगा। इससे नूतन बहुत गुस्सा हो गई और इसके लिए उन्होंने अपनी मां को कोर्ट में भी घसीट लिया। हालांकि इसके पीछे की वजह एक्ट्रेस के पति को माना जाता है। लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने पति के कहने पर ऐसा किया। इस घटना के बाद से नूतन ने करीब 20 साल तक अपने परिवार से बात नहीं की थी।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 17, 2024 09:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें