---विज्ञापन---

बी-टाउन की सबसे अमीर एक्ट्रेस बनीं Aishwarya Rai, ‘बच्चन परिवार की बहू’ के पास सबसे ज्यादा संपत्ति

Aishwarya Rai Networth: ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्री बन गई है। देखें सबसे अमीर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में कौन, किस नंबर पर है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 17, 2024 07:48
Share :
richest actress of Bollywood
किसके पास कितनी संपत्ति। फोटो आभार- सोशल मीडिया

Aishwarya Rai Networth: इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनीं ‘बच्चन परिवार की बहू’ ऐश्वर्या राय एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। हालांकि इस बार एक्ट्रेस के सुर्खियों में आने की वजह उनकी पर्सनल लाइफ नहीं है।

जी हां, इस बार ऐश्वर्या राय एक सर्वे के चलते हेडलाइंस में छा गई है। इस सर्वे में ‘बच्चन परिवार की बहू’ को भारतीय सिनेमा की सबसे अमीर एक्ट्रेस बताया गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- एक तरफ बॉक्स ऑफिस लूट रहे Mahesh Babu, तो दूसरी ओर ऐसा है Dhanush-Vijay Sethupathi का हाल

ऐश्वर्या राय के पास इतनी संपत्ति

दरअसल, हाल ही में एक सर्वे किया गया, जिसमें ‘बच्चन परिवार की बहू’ ऐश्वर्या राय को 800 करोड़ की संपत्ति की मालकिन और इंडियन सिनेमा की सबसे अमीर अभिनेत्री बताया गया है। बता दें कि हाल ही में एक प्राइवेट वेबसाइट ने इंडियन एक्ट्रेसेस की नेटवर्थ को लेकर एक सर्वे किया, जिसमें ऐश्वर्या राय की कुल संपत्ति 800 करोड़ बताई गई।

Aishwarya Rai is richest actress of Bollywood

Aishwarya Rai के पास कितनी संपत्ति।

किसके पास कितनी नेटवर्थ?

इस सर्वे के मुताबिक ऐश्वर्या राय को टॉप वन पर पॉजिशन मिली। इस लिस्ट के अनुसार दूसरे नंबर पर ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा है, जिनकी नेटवर्थ 620 करोड़ रुपये बताई गई। साथ ही तीसरे नंबर दीपिका पादुकोण, जिनके पास 500 करोड़, चौथे नंबर पर करीना कपूर, जिनके पास 440 करोड़ रुपये, पांचवे नंबर पर अनुष्का शर्मा, जिनके पास 255 करोड़ रुपये, छठवें नंबर पर माधुरी दीक्षित, जिनके पास 250 करोड़ रुपये, सातवें नंबर पर कैटरीना कैफ, जिनके पास 235 करोड़ रुपये, आठवें नंबर पर आलिया भट्ट, जिनके पास 229 करोड़ रुपये, नौवे नंबर पर श्रद्धा कपूर, जिनके पास 123 करोड़ रुपये और दसवें नंबर पर नयनतारा, जो 100 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन बताई गई हैं।

Aishwarya Rai is richest Indian Actress
byu/Marcoo1994 inBollyBlindsNGossip

सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बना ये सर्वे

इस लिस्ट के मुताबिक, करंट अभिनेत्री आलिया भट्ट 8वें नंबर पर है, जो बेहद हैरानी की बात है। आज के टाइम में आलिया भट्ट का अलग ही क्रेज फैंस में देखने को मिल रहा है। ऐसे में उनका 8वें नंबर पर होना फैंस को हैरान कर रहा है। हालांकि अब ये इस लिस्ट सोशस मीडिया पर बहस का मुद्दा बनी हुई है और यूजर्स इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 17, 2024 07:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें