नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी फिल्म ‘छोरी 2’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस हॉरर फिल्म को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। नुसरत भरूचा की एक्टिंग को दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है। ये पहली बार नहीं है, जब नुसरत के काम की तारीफ हुई हो। एक्ट्रेस ने पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाए हैं और हर बार खुद को साबित किया है। आउटसाइडर होने के बावजूद नुसरत भरूचा इंडस्ट्री में फिट हो चुकी हैं और धड़ाधड़ फिल्में कर रही हैं।
नुसरत भरूचा ने फिल्में पाने के लिए आजमाया ये टोटका
अब एक्ट्रेस ने अपनी इस कामयाबी का राज खोला है। नुसरत भरूचा ने रिवील किया है कि कैसे डेढ़ सालों में उनकी किस्मत पूरी तरह से पलट गई। एक्ट्रेस ने एक ऐसा काम किया कि उन्हें लगातार फिल्में मिलने लगीं। उन्होंने एक ऐसा टोटका आजमाया, जो उनके लिए लकी साबित हो गया। अब वो क्या है? चलिए ये भी जान लेते हैं। आपको बता दें, इसका कनेक्शन एक्ट्रेस के नाम से जुड़ा हुआ है। अपने हालिया इंटरव्यू में नुसरत भरूचा ने बड़ा खुलासा किया है।
नुसरत भरूचा ने क्यों बदली अपने नाम की स्पेलिंग?
दरअसल, नुसरत भरूचा से उनके नाम में किए गए बदलाव के बारे में पूछा गया था। उन्होंने अपने नाम में कुछ साल पहले 3 एक्स्ट्रा लेटर ऐड किए हैं। नुसरत भरूचा ने अपना नाम क्यों बदला? एक्स्ट्रा R, एक्स्ट्रा T और C लगाने का क्या कारण है? अब इसका कारण बताते हुए नुसरत ने कहा, ‘बोलने में वही है, बस लिखने में थोड़ी एक्स्ट्रा मेहनत है। मैं न्यूमरोलॉजी में काफी विश्वास रखती हूं और मैंने बहुत सारे लोगों को कंसल्ट किया था कि क्या करना है? क्या नहीं करना है? उसके बाद मुझे कोई मिला, जिन्होंने मुझे ये वाली स्पेलिंग दी।’
यह भी पढ़ें: Dhanush की फिल्म के सेट पर लगी भयंकर आग, धूं-धूंकर कर जलता वीडियो वायरल
नाम बदलते ही नुसरत को मिली डेढ़ साल में 9 फिल्में
नुसरत भरूचा ने आगे कहा, ‘मैंने साल 2020 में नाम बदला था और ये मेरे लिए काम किया है। 2023 तक मैंने 9 फिल्में कर लीं। मुझे भी समझ नहीं आता कि डेढ़ साल में मैंने 9 फिल्में कैसे कर लीं? मैं सुबह एक सेट पर, दोपहर को एक सेट पर और शाम को एक सेट पर थी। एक दिन में 3 सेट पर काम किया है मैंने। तो ये मेरे लिए काम किया है और मैं खुश हूं।’