---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Shah Rukh, Ajay और Tiger के खिलाफ नोटिस जारी, ‘केसर का दम’ दिखाने को लेकर कोर्ट ने मांगा जवाब

Shah Rukh Khan, Tiger Shroff, Ajay Devgn: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ और पान मसाला निर्माता कंपनी को नोटिस जारी किया है। अब कोर्ट ने इस पर तीनों एक्टर्स से जवाब भी मांगा है। 

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Feb 22, 2025 18:41
Shah Rukh khan, Ajay devgn, Tiger shroff
Shah Rukh khan, Ajay devgn, Tiger shroff

Shah Rukh Khan, Tiger Shroff, Ajay Devgn: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जिला उपभोक्ता कोर्ट ने फिल्म स्टार्स और पान मसाला निर्माता कंपनी को नोटिस जारी किया है। अब कोर्ट ने इस पर तीनों एक्टर्स से जवाब भी मांगा है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?

‘केसर का दम’ को लेकर बवाल

दरअसल, कोटा की जिला उपभोक्ता अदालत में ये शिकायत दर्ज कराई गई है। जिले के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने पान मसाला के ऐड में ‘केसर का दम’ बताकर युवाओं को भ्रमित करने का आरोप लगाया गया है। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में ये मामला दायर कराया गया है।

---विज्ञापन---

21 अप्रैल तक मांगा जवाब

इतना ही नहीं बल्कि इस मामले पर राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की सर्किट बैंच, कोटा (उपभोक्ता अदालत) ने शाहरुख, अजय और टाइगर के अलावा पान मसाला कंपनी के मालिक के खिलाफ ये परिवाद मंजूर किया है। इतना ही नहीं बल्कि कोर्ट ने 21 अप्रैल तक प्रतिवादियों से जवाब भी मांगा है।

वकील ने क्या कहा?

बता दें कि शिकायत दर्ज कराने वाले वकील विवेक नंदवाना का कहना है कि सामाजिक कार्यकर्ता इंद्र मोहन सिंह हनी ने शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के अलावा पान मसाला कंपनी के मालिक के खिलाफ जिला उपभोक्ता अदालत में परिवाद दायर कराया है। इंद्र मोहन का कहना है कि आज का युवा इन स्टार्स को अपना रोल मॉडल मानता है।

---विज्ञापन---

साइंटिफिक प्रमाण नहीं

ये लोग पान मसला बेच रहे हैं और इनके ऐड में ‘केसर के दम’ की बात कही जाती है और इसलिए युवा वर्ग इसे खरीद भी रहा है। उनका कहना है कि केसर के दाम लाखों रुपये में होते हैं और पान मसाला में केसर है इसका भी कोई साइंटिफिक प्रमाण नहीं है। इतना ही नहीं बल्कि पान मसाला के पैकेट पर भी ऐसा कुछ नहीं दिखाया जाता। पान मसाला का ये ऐड लोगों को भ्रमित कर रहा है।

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan पर हुए हमले पर बोले Kunal Khemu, कहा- किसी भी बक-बक…

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 22, 2025 06:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें