Nora Fatehi Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने डांस और खूबसूरती के लिए फैंस के दिलों पर राज करती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनको सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी संख्या में फैंस फॉलो करते हैं।
नोरा भी अपने फैंस को निराश नहीं करती और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो-वीडिया शेयर करती रहती हैं। हाल में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं। फोटोज में एक्ट्रेस ब्लू कलर की ड्रेस में उल्टी जिंस में पहने नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस ने डाला कंफ्यूजिंग कैप्शन
उनके इस अतरंगी लुक को जहां कुछ फैंस काफी पसंद कर रहे हैं तो, कुछ उनकी तुलना उर्फी जावेद से भी कर रहे हैं। हालांकि, ज्यादातर यूजर्स का ध्यान उनके कंफ्यूज करने वाले कैप्शन ने खींचा। नोरा ने अपने बोल्ड लुक में फोटोज शेयर करते हुए कंफ्यूज करने वाला कैप्शन लिखा है।
उनके इस कैप्शन को लेकर एक्ट्रेस के फैंस कमेंट्स कर उनसे कई सवाल कर रहे हैं और ये जानना चाहते हैं कि आखिर ये कैप्शन उन्होंने किसके लिए लिखा है। नोरा ने अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘तुमने क्या सोचा तुम्हें महसूस कर रही हूं’।
नोरा फतेही का लुक
वही, अगर नोरा के लुक्स की बात करें तो, फोटोज में नोरा बेहद ही ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लू ड्रेस के साथ लाइट मेकअप और अपने बालों को टाई किया हुआ है। साथ ही एक्ट्रेस ने सिल्वर ज्वेलरी कैरी की हुई है। उनके इस दिलकश लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। नोरा फतेही की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है, जो उनकी फोटो-वीडियो पर कमेंट्स करते हैं औ उनकी दिल खोलकर तारीफ करते हैं।
नोरा फतेही का वर्कफ्रंट
नोरा फतेही के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने एक गाने में छोटा सा किरदार प्ले किया था। इसके अलावा वो जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में नजर आने वाली हैं।