Nora Fatehi Bridal Look: नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर सबका अटेंशन ग्रैब कर लिया है. एक्ट्रेस यूं तो अपने वेस्टर्न लुक के लिए वायरल होती रहती हैं, लेकिन इस बार उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला है. नोरा ने अब दुल्हन बनकर सभी को चौंका दिया है. 33 साल की उम्र में नोरा फतेही अब दुल्हन बनकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. ब्राइडल लुक में उनकी तस्वीरें देखकर कुछ फैंस तो हैरान ही रह गए. लोगों को लगने लगा है कि नोरा ने शादी कर ली है. इतना ही नहीं कुछ लोग तो अब सवाल करते हुए भी नजर आ रहे हैं कि दूल्हे राजा कौन हैं? नोरा को ब्राइडल लुक में देखकर फैंस का चौंका तो बनता ही है.
यह भी पढ़ें: Sshura Khan के बेबी शावर में एकजुट हुआ खान परिवार, सलमान की खास Iulia Vantur भी बनीं हिस्सा
नोरा फतेही का ब्राइडल लुक देखा?
हालांकि, कहानी में एक ट्विस्ट है. नोरा भले ही शादी एक कपड़ों में नजर आ रही हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उन्होंने शादी कर ली है. आपको बता दें, नोरा फतेही अब मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की शो स्टॉपर बनी हैं. उन्होंने उनके शो के लिए ये ब्राइडल लुक लिया है और रियल लाइफ में कोई शादी नहीं की. उनके लुक की बात करें तो नोरा ने मैरून और सिल्वर कलर का खूबसूरत लहंगा पहना है. इस लहंगे पर हैवी एम्ब्रॉयडरी हो रखी है. साथ ही इस लहंगे का ब्लाउज भी नोरा फतेही के बाकी आउटफिट की तरह ही बेहद बोल्ड लग रहा है.
यह भी पढ़ें: क्या करीना ने रणबीर को किया इग्नोर? कपूर खानदान में दरार के फैंस लगा रहे कयास
एक्ट्रेस ने बताई लुक की डिटेल्स
नोरा फतेही ने कंट्रास्ट ज्वेलरी के साथ ब्राइडल लुक को कम्पलीट किया है. सिर पर दुपट्टा और न्यूड मेकअप के साथ उनका ये दुल्हन वाला अवतार अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. नोरा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उन्हें मनीष मल्होत्रा के साथ पोज देते हुए भी देखा जा सकता है. दोनों साथ में स्माइल करते हुए और हग करते हुए भी पोज दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि ये मोमेंट नोरा काफी एन्जॉय कर रही हैं. अब इसे शेयर करते हुए नोरा ने कैप्शन में लिखा, ‘इस शानदार लहंगे में अमेजिंग मनीष मल्होत्रा के लिए शो स्टॉपिंग! क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि इस कढ़ाई को पूरा होने में 2 महीने लगे! रशियन हीरा पन्ना केक पर चेरी था!’
फैंस हुए नोरा के दीवाने
अब नोरा को देखकर लग रहा है कि इस लहंगे को बनने में जितना भी वक्त लगा हो, वो नोरा पर खूब खिल रहा है. वो दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका ये इंडियन ब्राइड वाला लुक इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस अब रियल लाइफ में भी नोरा फतेही को दुल्हन बनते हुए देखना चाहते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इन फोटोज पर दिल हार बैठे हैं. हर तरफ एक्ट्रेस की वाहवाही हो रही है.