Nimrat Kaur Silenced Paps Outside Gurudwara at Guru Purab: आज 15 नवंबर को देशभर में गुरु नानक जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है और इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर ने भी मुंबई के गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर माथा टेका। हर साल की तरह इस बार भी निमरत कौर ने गुरु नानक देव जी की जयंती पर गुरुद्वारा में कड़ा प्रसाद चढ़ाया और बाहर आकर पैप्स को भी बांटा। एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ लिंकअप रूमर्स को लेकर इन दिनों निमरत कौर पहले से ही काफी सुर्खियों में बनीं हुई हैं। गुरुद्वारे पहुंचीं निमरत को पैप्स की एक हरकत पर काफी गुस्सा आ गया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें चुप रहने के लिए कह दिया। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
Thursday, 18 September, 2025
---विज्ञापन---
एंटरटेनमेंट
‘चुप रहो!’, Nimrat Kaur को पैप्स की इस हरकत पर आया गुस्सा, Aishwarya Rai के फैंस ने जमकर किए कमेंट
Nimrat Kaur Silenced Paps Outside Gurudwara at Guru Purab: गुरु पर्व के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर गुरुद्वारे पहुंची थीं, जहां उन्होंने वाहेगुरु का आशीर्वाद लिया। गुरुद्वारे के बाहर निमरत कौर पैप्स की एक हरकत पर काफी गुस्सा हो गईं।

First published on: Nov 15, 2024 07:10 PM
न्यूज 24 पर पढ़ें एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
संबंधित खबरें