---विज्ञापन---

Netflix पर ट्रेंड कर रहीं ये 7 फिल्में-सीरीज, एक्शन-रोमांस का घर बैठे लें मजा

Netflix Trending Movie-Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर नई फिल्में और वेब सीरीज ट्रेंड कर रही हैं, जिनमें एक्शन और रोमांस की भरपूर डोज दी गई है। यहां देखें पूरी लिस्ट...

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 21, 2025 14:41
Share :
netflix trending movies and web series back in action black warrant the roshans rifle club
Netflix Trending In India. File Photo

Netflix Trending Movie-Web Series: नेटफ्लिक्स पर कुछ नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जो इंडिया में इस वक्त ट्रेंड कर रही हैं। इन फिल्मों और वेब सीरीज में एक्शन, रोमांस और थ्रिलर की भरपूर डोज दी गई है। अगर आपको इस जॉनर की फिल्में देखना पसंद है तो आप इस हफ्ते घर बैठकर इन फिल्मों और वेब सीरीज का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं। यहां हम आपको पूरी लिस्ट देने जा रहे हैं।

Back in Action

ये हॉलीवुड फिल्म है, जिसमें IMDb पर 6.0 की रेटिंग दी गई है। फिल्म में कैमरून डियाज, जेमी फॉक्स, एंड्रयू स्कॉट और जेमी डेमेट्रियौ जैसे स्टार्स नजर आए हैं। ये एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जो आपको काफी एंटरटेन करेगी।

---विज्ञापन---

Black Warrant

नेटफ्लिक्स पर कुछ वक्त पहले रिलीज हुई ये वेब सीरीज काफी चर्चा में बनी हुई है। जहान कपूर स्टारर सीरीज में तिहाड़ जेल को काफी करीब से दिखाया गया है। सीरीज में आपको चार्ल्स शोबराज, रंगा-बिल्ला समेत कई अपराधी की कहानी देखने को मिलेगी। इसे IMDb पर 8.1 की रेटिंग मिली है।

Rifle Club

आशिक अबू के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई है। फिल्म को IMDb पर 7.2 की रेटिंग मिली है। फिल्म की कहानी एक खतरनाक हथियार डीलर और उसके गिरोह के इर्द-गिर्द घूमती है।

यह भी पढ़ें: OTT Release: पाताल लोक 2 से द रोशन्स तक, इस वीकेंड रिलीज हो रहीं ये 5 फिल्में-सीरीज

The Roshans

ये डॉक्यूमेंट्री बॉलीवुड के रोशन परिवार पर बनाई गई है, जिसमें म्यूजिशियन रोशन लाल नागरथ, राजेश रोशन, राकेश रोशन और ऋतिक रोशन के स्ट्रगल और सक्सेज को दिखाया गया है। इसे IMDb पर 7.5 की रेटिंग मिली है।

Mission: Impossible – Dead Reckoning

हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की एक्शन-थ्रिलर ये फिल्म कुछ दिन पहले ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई है, जो अब ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी है। ये फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी। इसे IMDb पर 8.2 की रेटिंग मिली है।

XO, Kitty

एना कैथकार्ट, चोई मिन-योंग और जिया किम स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी ये वेब सीरीज भी नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। इसका पहला सीजन 2023 में रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया था। इस सीरीज को IMDb पर 6.5 की रेटिंग मिली है।

Squid Game

साल 2021 में रिलीज हुई स्क्विड गेम को लोगों ने काफी प्यार दिया था। दिसंबर, 2024 में इसका दूसरा सीजन रिलीज किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस एक्शन-थ्रिलर सीरीज को IMDb पर 8 की रेटिंग मिली है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 21, 2025 02:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें