---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

नेटफ्लिक्स की 2 घंटे 30 मिनट की फिल्म, जिसमें दिखी टॉक्सिक प्यार की कहानी; रिवेंज में बदली लव स्टोरी

Netflix Trending Movie: नेटफ्लिक्स पर भारत में एक फिल्म ऐसी है आते ही ट्रेंड करने लगी है. फिल्म में आपको टॉक्सिक प्यार की कहानी देखने को मिलेगी. इस फिल्म की कहानी आगे बढ़ते-बढ़ते रिवेंज में बदल जाती है. चलिए आपको भी फिल्म की कहानी के बारे में बताते हैं.

Author Written By: Himani sharma Updated: Dec 11, 2025 11:55
netflix trending movie The girlfriend
नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म

Netflix Trending Movie: नेटफ्लिक्स पर भारत में कई नई फिल्में और वेब सीरीज ट्रेंड हो रही हैं. इन फिल्मों को आप वीकेंड या फिर अपने फ्री टाइम में देख सकते हैं. आज हम एक ऐसी ही फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसमें टॉक्सिक प्यार की कहानी को दिखाया गया है. इस फिल्म में आपको लव स्टोरी एक रिवेंज में बदलती दिखाई देगी. सोशल मीडिया पर भी ये फिल्म छाई हुई है. जी हां हम बात कर रहे हैं रश्मिका मंदाना की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ की. इस फिल्म में रश्मिका के साथ-साथ लीड रोल में दीक्षित शेट्टी भी हैं. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं.

‘द गर्लफ्रेंड’ की कहानी

रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की हो, लेकिन ये नेटफ्लिक्स पर आते ही पहले नंबर ट्रेंड कर रही है. फिल्म की कहानी भूमा देवी नाम की एक लड़की पर बेस्ड है. ‘द गर्लफ्रेंड’ फिल्म की कहानी भूमा के कॉलेज दिनों से शुरू होती है. कॉलेज में आते ही भूमा और विक्रम रिलेशनशिप में आ जाते हैं और दोनों की लव स्टोरी पूरे कॉलेज में फेमस हो जाती है. रिलेशनशिप में भूमा विक्रम को थोड़ा कंट्रोल करता है और दूसरे लड़कों से बातचीत करने से भी रोकता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 15 मिनट की रोम-कॉम फिल्म, जिसमें दिखी एक्स लवर्स की कंफ्यूजिंग लव-स्टोरी; Netflix पर बनी नंबर 1

कहानी में ट्विस्ट

फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है वैसे-वैसे कहानी में ट्विस्ट देखने को मिलता है. भूमा को धीरे-धीरे पता चलता है कि विक्रम टॉक्सिक है और शादी के बाद भी वो भूमा को कंट्रोल करेगा. वहीं इसी बीच भूमा और विक्रम की लव स्टोरी भूमा के पापा को पता चल जाती है और वो भूमा से रिश्ता तोड़ लेते हैं. इसके बाद विक्रम भूमा को शादी के लिए प्रपोज कर देता है और भूमा विक्रम को मना कर देती है. इसके बाद कहानी में दूसरा ट्विस्ट आता है जब विक्रम का प्यार भूमा के लिए नफरत में बदल जाता है. फिल्म के क्लाइमैक्स में छुपा है कि कैसे भूमा अपना बदला लेती है. क्लाइमैक्स जानने के लिए आपको ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखनी होगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Homebound से Bison तक, नेटफ्लिक्स पर देखें ये 5 लेटेस्ट ट्रेंडिंग फिल्में; संडे बन जाएगा फन डे!

फिल्म में कौन-कौन?

‘द गर्लफ्रेंड’ की कास्ट की बात करें तो इसमें रश्मिका मंदाना के साथ-साथ दीक्षित शेट्टी लीड रोल में नजर आए हैं. इन दोनों के साथ-साथ फिल्म में अनु इमैनुएल और राहुल रवींद्रन भी मुख्य भूमिका में हैं. इसकी खास बात ये है कि फिल्म को राहुल रवींद्रन ने ही डायरेक्ट किया है. सोशल मीडिया पर भी रश्मिका मंदाना की एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है.

First published on: Dec 11, 2025 11:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.