Netflix Top 10 Movies Today In India: नेटफ्लिक्स पर आज इंडिया में ट्रेंड कर रही 10 मूवीज में 6 भारतीय फिल्में हैं और 4 विदेशी फिल्में शामिल हैं। अब सीरीज से जानते हैं कि कौन-सी फिल्म इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही और किसे कौन-सी पोजीशन मिली है? आज भारत में नेटफ्लिक्स पर इन 10 फिल्मों का दबदबा बना हुआ है। ऐसे में अगर आप भी अपने फ्री टाइम में कुछ अच्छा देखना चाहते हैं, तो इन फिल्मों के साथ नेटफ्लिक्स और चिल कर सकते हैं।
मारीसन
मारीसन एक साउथ फिल्म है, जो आपको खूब गुदगुदाएगी। इस फिल्म में फहाद फाजिल और वडिवेलु ने बढ़िया काम किया है। कॉमेडी के साथ-साथ ये फिल्म आपको इमोशनल भी करती है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में मिल जाएगी।
मां
काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। एक पत्नी अपने पति को खोने के बाद उसके गांव जाती और बेटी के साथ कुछ सुपरनैचरल चीजों का सामना करती है। राक्षस और मां के बीच की ये जंग आपका भी ध्यान खींच लेगी।
फॉल फॉर मी
ये जर्मन ड्रामा फिल्म नंबर 3 पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म में सस्पेंस, रोमांस और ढेर सारा ड्रामा मौजूद है। ये फिल्म 21 अगस्त को ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसमें एक लड़की अनजान शख्स की तरफ अट्रैक्ट हो जाती है।
वेलकम टू सडन डेथ
ये US की फिल्म है जो 1 घंटे 20 मिनट लम्बी है। इस फिल्म में आपको एक्शन और एडवेंचर मिलने वाला है। ये फिल्म जितनी वायलेंट है, उतनी ही एक्साइटिंग भी है। अगर आपको एक्शन मूवीज पसंद है तो आप ‘वेलकम टू सडन डेथ’ देख सकते हैं।
के पॉप डेमन हंटर्स
ये फिल्म आप बच्चों और अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। इस फिल्म में थोड़ा सा डर और जरा सा वायलेंस है, लेकिन इतना नहीं कि बच्चे देख न पाएं। ये फिल्म आपको अपनी इमेजिनेशन यूज करने पर मजबूर करेगी, जिसके कारण ये बेहद एक्साइटिंग है। ये एक फैमिली मूवी है।
रेड 2
अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ अभी भी ट्रेंड कर रही है। ये फिल्म लिस्ट में छठे नंबर पर है। इस फिल्म में आपको क्राइम, ड्रामा, थ्रिलर और सोशल इश्यूज सब कुछ देखने को मिलेगा। साथ ही एक बड़ी स्टारकास्ट है जिसमें- अजय के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, रजत कपूर और सुप्रिया पाठक जैसे एक्टर्स हैं।
ओहो ऐंठन बेबी
ये एक तमिल फिल्म है, जिसे 16+ वाले देख सकते हैं। ये एक रोमांटिक कॉमेडी है, जो इमोशनल भी है। ‘ओहो ऐंठन बेबी’ 2 घंटे 9 मिनट लम्बी है और नंबर 7 पर ट्रेंड कर रही है।
माय ऑक्सफोर्ड ईयर
‘माय ऑक्सफोर्ड ईयर’ भी विदेशी फिल्म है और इसमें आपको काफी कुछ देखने को मिलेगा। इस फिल्म में रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी है। साथ ही ये फिल्म एक बुक के आधार पर बनाई गई है।
हिट द थर्ड केस
तेलुगु फिल्म ‘हिट’ का तीसरा पार्ट नंबर 9 पर ट्रेंड कर रहा है। ये फिल्म सभी सीक्वल के साथ हिट हुई है। ये एक डार्क क्राइम थ्रिलर फिल्म है , जो काफी वायलेंट है। ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss के इतिहास में प्रीमियर डे पर ही पॉपुलर हुए ये 7 कंटेस्टेंट्स, पूरे सीजन रहे चमकते
आप जैसा कोई
आर माधवन और फातिमा सना शेख की फिल्म ‘आप जैसा कोई’ सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। आज भी ये फिल्म टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब है। फिल्म में एक लव स्टोरी है जो कई उतार-चढ़ाव का सामना करती है।