Netflix top 10 movie in india: ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स इंडिया पर 7 से 13 जुलाई 2025 के बीच टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट सामने आई है। नंबर एक पर आर माधवन और सना फातिमा शेख की रोमांटिक फिल्म Aap Jaisa Koi है। इसके अलावा कमल हासन की ठग लाइफ, अजय देवगण की Raid 2 और कोंकणा सेन की फिल्म Life In A Metro भी टॉप 10 में शामिल हैं। जानें Netflix India में टॉप 10 ट्रेंड फिल्मों की लिस्ट और यह फिल्में ट्रेंड में क्यों?
नंबर 1 पर Aap Jaisa Koi
DID YOU SEE how the song goes ‘laut aane do hum ko iss dil mein tumhare’ just as you see the flower’s shadow over his dil?? I love the movies ❤️ pic.twitter.com/lesbA2KcsH
---विज्ञापन---— Netflix India (@NetflixIndia) July 11, 2025
नेटफ्लिक्स इंडिया पर टॉप 10 ट्रेंड फिल्मों में नंबर एक पर आर माधवन और फातिमा सना शेख की फिल्म ‘आप जैसा कोई है। फिल्म में दो अलग-अलग उम्र के टीचर्स की लव स्टोरी दिखाई गई है। ढलती उम्र तक आर माधवन की शादी नहीं हो पाती तो वह मोबाइल ऐप का सहारा लेकर जिस लड़की से बात करता है, वह उसकी जिंदगी में एंट्री करती है, लेकिन सच्चाई खुलते ही फिल्म में कई मोड़ आते हैं, जिन्हें देखना दिलचस्प होगा।
Thug Life
Sakthivel and Jeeva reminded me that this is the point of life after all 😍🥰
Watch Thug Life, now on Netflix in Tamil, Hindi, Telugu, Kannada and Malayalam#ThugLifeOnNetflix pic.twitter.com/431ooONox7— Netflix India South (@Netflix_INSouth) July 10, 2025
कमल हासन की ये एक्शन ड्रामा फिल्म भी नेटफ्लिक्स इंडिया पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म में कमल हासन एक गैंगस्टर के रोल में हैं, जिसमें वह जिस बच्चे को अडॉप्ट करते हैं, वहीं बड़ा होकर उनपर जानलेवा हमला करता है। वापसी कर कमल हासन बदला लेते हैं। इसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है। मूवी में कमल हासन के साथ-साथ सिलंबरासन टीआर, त्रिशा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अभिरामी और अशोक सेल्वन लीड रोल में हैं।
Raid 2
अजय देवगन की फिल्म Raid 2 नेटफ्लिक्स इंडिया पर टॉप 3 में ट्रेंड हो रही है। यह एक बॉलीवुड एक्शन-थ्रिलर सीक्वल है। अजय देवगन और रितेश देशमुख की लेटेस्ट मूवी में आपको थ्रिल और सस्पेंस दोनों देखने को मिलेगा। इसे राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। वाणी कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगी। अजय देवगन की आने वाली फिल्मों में ‘सन और सरदार 2’, ‘दे दे प्यार दे 2’, ‘रेंजर’ और ‘धमाल 4’ शामिल हैं।
Brick
नेटफ्लिक्स इंडिया पर टॉप 4 में ट्रेंड हो रही ये अमेरिकन रहस्य थ्रिलर मूवी आपको शुरुआत से आखिर तक बांधे रखेगी। इस मूवी में आपको सस्पेंस और थ्रिल भरपूर मिलेगा। मूवी को रियान जॉनसन ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें जोसेफ गॉर्डन-लेविट, नोरा जेहेटनर, नोआ फ्लेइस और नोआ सेगन लीड रोल में हैं।
The Old Guard 2
नेटफ्लिक्स इंडिया पर टॉप 5 में ट्रेंड हो रही फिल्म The Old Guard 2 पिछले सप्ताह भी टॉप 10 में थी। 4 देशों में इस नंबर एक पर है। इस अलावा 93 देशों में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है। फिल्म में ऐसे फाइटर्स को दिखाया गया है, जिनकी मौत नहीं होती, उनके जख्म खुद भर जाते हैं। अबकी बार उनका दुश्मन अपने ही बीच की एक युवती है। क्लाईमैक्स देखने वाला है।
Ziam
नेटफ्लिक्स इंडिया पर टॉप 6 में ट्रेंड हो रही फिल्म Ziam 4 देशों में नंबर एक पर बनी हुई है। इसके अलावा 62 देशों में टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। 1 घंटे 37 मिनट की फिल्म में एक पूर्व मॉय थाई फाइटर अपनी प्रेमिका को बचाने के लिए ज़ॉम्बी की भयानक सेना के खिलाफ लड़ाई करता है। इसके लिए उसे गति और धैर्य का इस्तेमाल करना होगा।
8 Vasantalu
नेटफ्लिक्स इंडिया पर ये मूवी टॉप 7 में ट्रेंड कर रही है। इस साउथ मूवी में आपको पुराने रीति-रिवाजों के खिलाफ आवाज उठाती कहानी देखने को मिलेगी। इसे फणींद्र नरसेट्टी ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी में अनानाथिका सानिलकुमार, हनु रेड्डी, रवि दुग्गिराला, कन्ना, स्वराज रेब्बाप्रगदा, संजना हार्डगेरी, और समीरा किशोर लीड रोल में हैं। 2 घंटे 18 मिनट की फिल्म में एक युवती अपने पिता की मृत्यु के बाद आत्म-खोज की परिवर्तनकारी यात्रा के बीच लेखन और मार्शल आर्ट में सांत्वना पाती है।
Life in a … Metro
नेटफ्लिक्स इंडिया पर ये मूवी टॉप 8 में ट्रेंड कर रही है। अनुराग बासु की यह फिल्म क्लासिक बॉलीवुड ड्रामा है, जो 18 साल पहले बड़े परदे पर आई थी। इसमें कोंकणा सेन ने अहम किरदार निभाया था। अब इसकी सीक्वल फिल्म मेट्रो इन दिनों बॉक्स आफिस पर झंडे गाड़ रही है। इस फिल्म में नीना गुप्ता और अनुपम खेर की जोड़ी के अलावा पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन, अली फजल और सना फातिमा शेख और सारा अली खान और आदित्य कपूर की जोड़ी है।
HIT: The Third Case
नेटफ्लिक्स इंडिया पर ये मूवी HIT: The Third Case टॉप 9 में ट्रेंड हो रही है। साउथ इंडियन थ्रिलर सीरीज की इस फिल्म को जबरदस्त सस्पेंस है। 2 घंटे 35 मिनट की इस फिल्म में पुलिस अधिकारी अर्जुन सरकार को सीरियर किलर को पकड़ने के लिए एक मिशन पर भेजा जाता है। पिछले सात सप्ताह से यह फिल्म टॉप 10 में शामिल है। इस सप्ताह दो देशों में टॉप 10 में शामिल है।
KPop Demon Hunters
‘KPop Demon Hunters’ is on track to become Netflix’s most-watched animated movie in its history, @whatonnetflix reports.
The film has now picked up 80.3 MILLION views in its first 4 weeks in the top 10 and is set to surpass ‘LEO’ next week. pic.twitter.com/E4xjfwOzD9
— ToonHive (@ToonHive) July 15, 2025
नेटफ्लिक्स इंडिया पर ये मूवी KPop Demon Huntersटॉप 10 में ट्रेंड हो रही है। इसी साल 1 घंटे 40 मिनट की यह फिल्म पिछले 4 सप्ताह से टॉप 10 में शामिल है। 26 देशों में यह फिल्म नंबर वन पर बनी हुई है। फिल्म में दिखाया गया है कि जब के-पॉप सुपरस्टार रूमी, मीरा और ज़ोई स्टेडियमों में दर्शकों को नहीं भर रहे होते तो वे अपने प्रशंसकों को अलौकिक खतरों से बचाने के लिए अपनी गुप्त शक्तियों का इस्तेमाल कर रहे होते हैं।