The Great Indian Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा का शो नेटफ्लिक्स पर छाया हुआ है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में फैंस को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की जोड़ी पहली बार किसी शो में साथ देखने को मिली। इस दौरान परिणीति और राघव ने अपनी शादी शुदा जिंदगी से जुड़े कई सीक्रेट रिवील किए। शो की स्टारकास्ट के साथ भी कपल ने खूब मस्ती की। सुनील ग्रोवर ने जहां अपनी कॉमेडी से खूब एंटरटेन किया, वहीं दूसरी ओर वो कपिल शर्मा से चिढ़ते भी दिखाई दिए। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कपिल पर तंज कस दिया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। चलिए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: परिणीति की जिंदगी में कैसे आए Raghav Chadha? कपिल के शो में एक्ट्रेस ने सुनाया पहली मुलाकात का किस्सा
कपिल और सुनील का मजेदार अंदाज
कपिल शर्मा के शो की स्टारकास्ट के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर अपनी कॉमेडी से अक्सर सबका दिल जीत लेते हैं। यहां तक की उन्हें शो का स्टार भी कहा जाता है। लेटेस्ट एपिसोड में सुनील ने डायमंड राजा के किरदार में परिणीति और राघव को खूब हंसाया। इस दौरान सुनील की कॉमेडी के दौरान कपिल शर्मा बीच-बीच में मजे लेते हुए बात करते नजर आए। कपिल पर तंज कसते हुए सुनील ने कहा कि हर बात पर कॉमेडी करना अच्छा नहीं होता।
एपिसोड की जान बने सुनील ग्रोवर
सुनील के तंज कसते ही शो की ऑडियंस से लेकर गेस्ट तक हर कोई हंसने लगा। कपिल भी खुद बहुत जोर से हंसते नजर आए। ये एक बार नहीं बल्कि दो-तीन बार हुआ जब सुनील ने गुस्सा दिखाते हुए कपिल को ये तंज कसा। परिणीति भी हंसते हुए कपिल को बोलती दिखी सीरियस बात चल रही है, मजाक मत करो। सुनील का ये तंज एपिसोड की जान बन गया और सबसे ज्यादा हंसी सुनील और कपिल की इस तालमेल पर ही आई।
सुनील की हरकतों ने जीता दिल
बता दें सुनील हमेशा अपने एक्ट के दौरान ऐसी कुछ रैंडम हरकत कर देते हैं जिस पर हर किसी के चेहरे पर अपने आप ही हंसी आ जाती है। हालांकि शो में कपिल और सुनील के बीच इस तरह की फनी बहसबाजी अक्सर देखने को मिलती रहती है। ये उनके एक्ट का ही हिस्सा रहता है। पिछले सीजन में कपिल शर्मा ने भी कहा था कि सुनील ग्रोवर अपने एक्ट के दौरान बड़ा लाफ्टर ढूंढते हैं और फिर वो अपनी स्क्रिप्ट को स्टेज पर खुद ही मॉडिफाई कर लेते हैं, जिससे ऑडियंस हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाती है।
यह भी पढ़ें: ‘बॉलीवुड डालता रह गया दाने, राघव उड़ा ले गया परी…’, नवजोत सिद्धू के पंच पर कपिल के शो में गूंजे ठहाके