Ye Kaali Kaali Aankhen 2 Netflix Series: सिल्वर स्क्रीन के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखने का ट्रेंड सिनेप्रेमियों के बीच तेजी से बढ़ रहा है। जहां बड़े पर्दे पर आपको एक बार में केवल एक जॉनर की फिल्में देखने का मौका मिलता है, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप क्राइम, ड्रामा, कॉमेडी और सस्पेंस थ्रिलर जैसी अलग-अलग शैलियों की वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं। हाल ही में लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ‘ये काली काली आंखें’ सीरीज का दूसरा सीजन स्ट्रीम किया गया है।
मनोज बाजपेयी की शानदार सीरीज
बॉलीवुड के बेहतरीन और अनुभवी अभिनेता मनोज बाजपेयी के लिए साल 2024 काफी खास रहा है। जहां एक ओर उनकी फिल्मों और ओटीटी सीरीज में शानदार अभिनय का सिलसिला जारी है, वहीं साल की शुरुआत में उन्होंने एक ऐसी वेब सीरीज में अपना जलवा दिखाया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। हम बात कर रहे हैं ‘किलर सूप’ सीरीज की, जो 11 जनवरी 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि मनोज बाजपेयी ने इस सीरीज में अपने करियर का पहला डबल रोल निभाया, जो बेहद सराहा गया।
‘किलर सूप’ की अनोखी कहानी
सीरीज की कहानी शुरू होती है एक महिला के किरदार से, जिसे कोंकणा सेन शर्मा ने निभाया है। ये महिला अपने स्वादिष्ट मटन सूप को लेकर कुछ नया करना चाहती है, लेकिन उसे सूप बनाने की कला नहीं आती। इसके बाद वो एक खानसामा की मदद लेती है और सूप बनाना सीखती है। वहीं, मनोज बाजपेयी ने सीरीज में डबल रोल निभाया है, जो एक दूसरे से काफी अलग हैं। दोनों किरदारों में बाजपेयी ने जो गहराई और ताजगी भरी है, वो दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए काफी है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, सूप से शुरू हुई कहानी हत्या के खतरनाक मोड़ तक पहुंच जाती है, जिससे एक नए और रोचक ड्रामा का आगाज होता है।
मनोज बाजपेयी का डबल रोल
मनोज बाजपेयी ने अपने अभिनय से इस सीरीज को नई पहचान दी है। दोनों अलग-अलग किरदारों में उन्होंने एक जबरदस्त प्रभाव छोड़ा है। उनका अभिनय इस सीरीज में बिल्कुल किलर नजर आया, जिसे देखकर दर्शक खुद को इन किरदारों के बीच खोया हुआ महसूस करते हैं। उन्होंने इस डबल रोल में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग शख्सियत को जीते हुए दर्शकों को एक नया अनुभव दिया। ये भूमिका उनकी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन थी, जिसे देख कर हर कोई बस उन्हें तारीफ किए बिना नहीं रह पाया।
‘किलर सूप’ की सफलता
‘किलर सूप’ को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिलीं। जहां एक ओर मनोज बाजपेयी की एक्टिंग को सराहा गया, वहीं कोंकणा सेन शर्मा और शयाजी शिंदे जैसे सहायक कलाकारों ने भी अपने किरदारों में जान डाल दी। सीरीज के मिक्सचर में डार्क कॉमेडी और क्राइम थ्रिलर के एलिमेंट ने इसे और भी दिलचस्प बना दिया। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर बेहद लोकप्रिय हो गई और आईएमडीबी पर 6.3 की रेटिंग हासिल की।
दर्शकों ने मनोज बाजपेयी की एक्टिंग को ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘फैमिली मैन’ से भी बेहतर बताया, जो उनके करियर की एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। कुल मिलाकर ‘किलर सूप’ एक बेहतरीन वेब सीरीज है, जो अपनी अनोखी कहानी, शानदार अभिनय और दिलचस्प ट्विस्ट्स के लिए देखी जानी चाहिए।