---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix-Prime Video पर ठहाकों से भरी हैं ये 5 फिल्में, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट!

Best Light Hearted Movies on OTT: नेटफ्लिक्स-जियो हॉटस्टार समेत ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वो फिल्में जिन्हें देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 25, 2025 13:57
Best Light Hearted Movies on OTT
Best Light Hearted Movies on OTT

Best Light Hearted Movies on OTT: कभी-कभी पूरे हफ्ते की भाग-दौड़ के बाद एक हल्की-फुल्की फिल्म देखना सबसे अच्छा तरीका हो सकता है, जिससे न सिर्फ मानसिक तनाव कम हो, बल्कि आपका मूड भी हल्का हो जाए। तो अगर आप भी काम के दबाव से थक गए हैं और चाहते हैं कुछ मनोरंजन करना, तो यहां हम लाए हैं कुछ शानदार हल्की-फुल्की फिल्मों की लिस्ट, जिन्हें आप OTT प्लेटफॉर्म्स पर आराम से देख सकते हैं। ये फिल्में न सिर्फ आपको हंसाएंगी, बल्कि पूरे हफ्ते की थकान को भी गायब कर देंगी।

सोनू की टीटू की स्वीटी

अगर आपको एक ऐसी फिल्म चाहिए जिसे देखकर हंसी से लोटपोट हो जाओ, तो सोनू की टीटू की स्वीटी एक बेहतरीन विकल्प है। साल 2018 की ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अपने शानदार डायलॉग्स, हंसी से भरपूर कहानी और शानदार अभिनय के कारण दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रही। फिल्म में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह के बेहतरीन अभिनय ने इसे बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बना दिया। लव रंजन द्वारा निर्देशित ये फिल्म प्राइम वीडियो और MX Player पर उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

गोलमाल: फन अनलिमिटेड

रोहित शेट्टी का निर्देशन, अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारसी और शर्मन जोशी जैसे शानदार एक्टर्स के साथ गोलमाल: फन अनलिमिटेड एक ऐसी फिल्म है जिसे देखकर आप किसी भी परेशानी को भूल सकते हैं। ये फिल्म एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म है, जो किसी भी तनाव भरे दिन के बाद आपको हंसी और राहत दे सकती है। प्राइम वीडियो और MX Player पर ये फिल्म मौजूद है।

---विज्ञापन---

वीरे दी वेडिंग

अगर आप एक ऐसी फिल्म ढूंढ रहे हैं, जो आपके मूड को एकदम लाइट कर दे, तो वीरे दी वेडिंग आपके लिए परफेक्ट है। करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया की प्रमुख भूमिका वाली ये फिल्म एक दोस्ती और शादी के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली इस फिल्म को आप बिना किसी गहरी कहानी में उलझे सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए देख सकते हैं।

विकी विद्या का वो वाला वीडियो

एक भारतीय कपल की कहानी जो अपनी रिश्ते की मर्यादा को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है, विकी विद्या का वो वाला वीडियो एक मनोरंजक और हल्की-फुल्की फिल्म है। ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है और दर्शकों को इस कहानी में ड्रामा और एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलता है।

मिस्टर इंडिया

एक ऐसी फिल्म जो कभी पुरानी नहीं हो सकती, वो है मिस्टर इंडिया। अनिल कपूर और श्रीदेवी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म को आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं। ये सुपरहीरो फिल्म एक क्लासिक है और अगर आप अनिल कपूर और श्रीदेवी के अभिनय को फिर से देखना चाहते हैं, तो इसे जी5 और दूसरे OTT प्लेटफार्म्स पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Shark Tank India को पछाड़कर इस फिल्म ने किया OTT पर कब्जा, 4.2 मिलियन व्यूज के साथ बनी नंबर 1

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 25, 2025 01:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें