Netflix Leaving Soon Movies: नेटफ्लिक्स बहुत सी ऐसी फिल्में हैं जो जल्द ही हटने जा रही हैं। इन फिल्मों को अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो इन्हें आप अपनी वॉचलिस्ट में ऐड कर सकते हैं। वहीं इन फिल्मों की लिस्ट में दो बॉलीवुड की सुपरहिट और आइकॉनिक फिल्में भी शामिल हैं। इस वीकेंड को शानदार बनाने के लिए आप इन मूवीज को घर में पॉपकॉर्न के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। चलिए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: Netflix पर भारत में ट्रेंड कर रहीं ये 5 फिल्में, Aap Jaisa Koi को पछाड़ हॉरर मूवी बनी नंबर वन
The Intern
साल 2015 में आई ये अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा मूवी भी इस लिस्ट में शामिल है। इसे नैंसी मेयर्स ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस मूवी को आप अपनी फैमिली के साथ भी बैठकर देख सकते हैं। इसमें रॉबर्ट डि नीरो, ऐन हैथवे, रेने रुसो, ऐंडर्स होम और जोजो कशनर लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
Bareilly Ki Barfi
राजकुमार राव की ये रोमांटिक कॉमेडी मूवी साल 2017 में रिलीज हुई थी। वहीं अश्विनी अय्यर तिवारी के डायरेक्शन में बनी ये मूवी भी नेटफ्लिक्स से जल्द ही हटने जा रही है। इसकी कास्ट की बात करें तो मूवी में राजकुमार राव के साथ-साथ आयुष्मान खुराना और कृति सेनन लीड रोल में हैं।
Gangs Of Wasseypur
अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी ये मूवी भी नेटफ्लिक्स से जल्द ही विदा लेने वाली है। इसमें मनोज बाजपेयी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं उनके साथ-साथ मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तिग्मांशु धूलिया, हुमा कुरैशी और ऋचा चड्ढा मुख्य भूमिका में हैं।
Gladiator
ये अमेरिकन एक्शन मूवी भी इस लिस्ट में शामिल है। रसेल क्रो की ये मूवी फ्री टाइम में देखने के लिए बेस्ट है। मूवी की कास्ट की बात करें तो इस मूवी में रसेल क्रो के साथ-साथ जोकिन फीनिक्स, कोनी नीलसन, रिचर्ड हैरिस और स्पेंसर ट्रीट क्लार्क मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
Gangs Of Wasseypur 2
अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’ भी जल्द ही नेटफ्लिक्स की दुनिया से अलग होने जा रही है। इस क्राइम एक्शन मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आए हैं। वहीं नवाज के साथ-साथ मूवी में जीशान कादरी, तिग्मांशु धूलिया, हुमा कुरैशी, राजकुमार राव और ऋचा चड्ढा मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: Netflix Top 10 movie in india: नेटफ्लिक्स पर भारत में टॉप 10 मूवीज में कौन-कौन? ‘आप जैसा कोई’ देखे