फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में ऐसी होती हैं जो ओटीटी पर ही रिलीज होती हैं. इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही ये फिल्में छुपी रह जाती हैं. आज हम एक ऐसी ही फिल्म की बात करने जा रहे हैं जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस 1 घंटे 50 मिनट की फिल्म के क्लाइमेक्स में असली राज छुपा है. वहीं नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही ये फिल्म ट्रेंड करने लगी थी. हम बात कर रहे हैं यामी गौतम और सनी कौशल की ‘चोर निकल के भागा’ फिल्म की. इसमें आपको प्यार में धोखे और बदले की कहानी देखने को मिलेगी. चलिए आपको फिल्म के बारे में डिटेल में बताते हैं.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी अल-बरकत शहर में काम करने वाले अंकित सेठी से शुरू होती है. अंकित एक हीरा बीमा कंपनी का मालिक होता है जो कर्ज में डूबा होता है. अंकित को एक फ्लाइट अटेंडेंट नेहा ग्रोवर से प्यार करता है. लेकिन बाद में पता चलता है कि वो नेहा का सिर्फ अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहा होता है. कर्ज चुकाने के लिए अंकित नेहा के साथ मिलकर हीरे की डकैती का प्लान बनाता है, लेकिन फ्लाइट में इसी बीच एक किडनैपिंग हो जाती है.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 31 मिनट की वो फिल्म, जो आज भी Netflix की टॉप सर्च में, 2024 में हुई थी रिलीज
हर मोड़ पर ट्विस्ट
मूवी में ट्विस्ट तब आता है जब इस किडनैपिंग में अंकित का नाम आ जाता है और वो फंस जाता है. इस दौरान और भी कई राज खुलते हैं और नेहा को भी ये पता चलता है कि अंकित उसका इस्तेमाल सिर्फ अपने फायदे के लिए ही कर रहा था. क्लाइमेक्स में एक ऐसा राज खुलता है जिससे ऑडियंस भी चौंक जाती है. क्लाइमेक्स जानने के लिए आपको इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखना होगा.
यह भी पढ़ें: वीकेंड पर नेटफ्लिक्स की ये 5 ट्रेंडिंग फिल्में करें बिंज वॉच, 5वीं ने तो रिलीज होते ही जमाई धाक
फिल्म में कौन-कौन?
फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें यामी गौतम और सनी कौशल लीड रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म में दोनों ने एक-दूसरे के साथ पहली बार काम किया. अजय सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में यामी और सनी के साथ-साथ शरद केलकर और इंद्रनील सेनगुप्ता भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.










