मुंबई: नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज के समय की सबसे लोकप्रिय और सफल गायिकाओं में से एक हैं, जिसे लोग प्यार से क्वीन कहकर बुलाते हैं। वो फिल्मी गाने में अपनी आवाज देने के साथ ही सोलो एलबम्स भी रिलीज करती रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने दिग्गज सिंगर फाल्गुनी पाठक के प्रतिष्ठित गीत ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक रिलीज किया है, जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
नेटिजेंस नेहा की इस रीक्रिएट वर्जन को ना केवल नापसंद किया है, बल्कि उन्हें ऐसा करने के लिए जेल भेजने तक की बात कह दी। इस बीच नेहा ने अपने इंस्टाग्राम (Neha Kakkar Instagram) हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नेहा (Neha Kakkar on trollers) ने रीमिक्स करने को लेकर अपने ऊपर उठ रही उंगलियों के बारे में ये जवाब दिया है।
अभी पढ़ें – स्वघोषित फिल्म क्रिटिक KRK ने लिया सन्यास, बोले- “मैं क्विट कर रहा हूं…
सिंगर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें लिखा है, “इस दुनिया में बहुत कम लोगों के पास ही वो सब होता है जो मुझे मिला है। वो भी इतनी कम उम्र में। जिस तरह की शोहरत, प्यार, अनगिनत सुपरहिट गाने, सुपर डुपर हिट टीवी शोज, वर्ल्ड टूर, बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े हर उम्र के फैन और पता नहीं क्या!! आपको पता है ये सब मुझे क्यों मिला मेरे टैलेंट, मेरी मेहनत, मेरे पैशन और पॉजिटिविटी की वजह से। आज मैं केवल अपने भगवान उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया।”
https://www.instagram.com/p/Ci4PBkJDVhl/?utm_source=ig_web_copy_link
अभी पढ़ें –
उन्होंने आगे लिखा, “शुक्रिया!! मैं भगवान की सबसे चहेती बच्ची हूं..एक बार फिर से शुक्रिया! आप सभी के लिए जिंदगीभर की खुशियों के लिए दुआ करती हूं”। नेहा की पोस्ट पर तमाम सेलेब्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। उनके पति रोहनप्रीत ने लिखा, ‘नेहा कक्कर क्वीन है और हमेशा रहेगी’। भाई टोनी कक्कर ने लिखा, ‘सच में भगवान की सबसे प्यारी बच्ची’। इनके अलावा टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या, धनश्री वर्मा, गीता फोगाट समेत अन्य सेलेब्स ने भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें