बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया पिछले कई साल से एमटीवी के शो रोडीज में बतौर गैंग लीडर नजर आ रही हैं। इस साल भी नेहा रोडीज डबल क्रॉस में गैंग लीडर नजर आ रही हैं। इस बीच उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया है। नेहा के इस क्रिप्टिक पोस्ट को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या एक्ट्रेस रोडीज डबल क्रॉस को छोड़ रही हैं? जाहिर है कि नेहा धूपिया साल 2016 से रोडीज के सभी सीजन में नजर आ रही हैं। इस बार उनके अलावा शो में प्रिंस नरूला, एल्विश यादव और रिया चक्रवर्ती भी गैंग लीडर की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ रहे हैं।
नेहा धूपिया ने शेयर किया पोस्ट
नेहा धूपिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोडीज डबल क्रॉस से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके साथ गैंग लीडर प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी और शो के होस्ट रणविजय सिंह भी नजर आ रहे हैं। तस्वीर में रोडीज के कुछ कंटेस्टेंट्स भी नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में नेहा सभी के साथ इमोशनल मोमेंट शेयर करती हुईं नजर आ रही हैं। वहीं उनका कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए क्रिप्टिक कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘रोडीज सिर्फ एक शो नहीं है, यह एक इमोशन है। मैंने नहीं बल्कि किसी ने मुझे शेरनी कहा है। किसी ने मेरी गैंग को। (इसलिए इस नुकसान ने इसे और भी कठिन बना दिया) मेरा क्या मतलब है इसे समझने के लिए आखिरी कुछ तस्वीरें देखें। बाकी के लिए, अंतहीन गले ने इसे कम मुश्किल बना दिया है।’
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack के बाद Salman Khan ने UK टूर किया पोस्टपोन, क्या बोले फैंस?
क्या शो छोड़ रही हैं एक्ट्रेस?
इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के मन में सवाल उठ रहा है कि नेहा धूपिया रोडीज डबल क्रॉस छोड़ रही हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘शो आपके बिना हिट नहीं होगा मैम। पसंदीदा गैंग लीडर डबल xx।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप इस शो की क्वीन हैं नेहा.. अगर आप कल ही वोट आउट हो जातीं, तो मैं इस सीजन में रोडीज देखना बंद कर देता।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ना नेहा धूपिया, ना रोडीज।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘नेहा धूपिया सच्ची शेरनी।’
बता दें कि रोडीज डबल क्रॉस की शूटिंग करते हुए नेहा धूपिया सेट पर गिर गई थीं। अपनी हेल्थ पर अपडेट देते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि ‘ये छोटी सी दिक्कत थी लेकिन मैं अपने पैरों पर लौट आई हूं। प्रेरित हूं और पहले की तरह एक्साइटेड हूं। कोई भी मुझे रोकने वाला नहीं है।’