---विज्ञापन---

Dhanush ही नहीं इन स्टार्स से भी पंगा ले चुकी हैं Nayanthara? एक तो करोड़ों का मालिक

Nayanthara: साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक नयनतारा ना सिर्फ धनुष बल्कि कई स्टार्स से पंगा ले चुकी हैं। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 21, 2024 22:07
Share :
Nayanthara
Nayanthara

Nayanthara: साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक नयनतारा इन दिनों नेटफ्लिक्स पर आई अपनी डॉक्यूमेंट्री, ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को लेकर खूब बातें हो रही हैं। ये चर्चा तब और भी बढ़ गई, जब एक्ट्रेस ने धनुष को ओपन लेटर लिखा। हालांकि, साउथ एक्टर धनुष ही नहीं बल्कि नयनतारा के झगड़े की लिस्ट कई और स्टार्स भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि किससे-किससे नयनतारा की बहस हुई है?

इन स्टार्स से पंगा ले चुकी हैं नयनतारा?

धनुष

हाल ही में हुए नयनतारा और धनुष विवाद को हर कोई जानता है। दरअसल, नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में धनुष की फिल्म के एक गाने को यूज किया, जिसकी वजह से धनुष ने एक्ट्रेस को 10 करोड़ का नोटिस भेजा। धनुष का नोटिस मिलने के बाद एक्ट्रेस ने धनुष को इंस्टाग्राम पर खूब भला-बुरा कहा और एक बेहद लंबा-चौड़ा नोटिस लिखा।

---विज्ञापन---

अल्लू अर्जुन

इस लिस्ट में ‘पुष्पा 2’ अल्लू अर्जुन का भी नाम शामिल है। जी हां, साल 2016 में नयनतारा ने अल्लू की खूब बेइज्जती की थी और उनसे अवॉर्ड लेने से मना कर दिया था। हालांकि, अल्लू अर्जुन साउथ के बेहद पॉपलुर एक्टर हैं और उनकी 460 करोड़ की नेटवर्थ भी है, लेकिन फिर भी नयनतारा ने उनसे अवॉर्ड नहीं लिया था।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

तृषा कृष्णन

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ना सिर्फ मेल बल्कि फीमेल स्टार्स के साथ भी लड़ चुकी हैं। जी हां, अभिनेत्री तृषा कृष्णन ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि नयनतारा और उनकी लड़ाई हो चुकी है।

प्रभु देवा

नयनतारा के झगड़े की लिस्ट में प्रभु देवा का नाम भी शामिल है। जी हां, एक्ट्रेस ने प्रभु को भी सरेआम भला-बुरा कहा था। एक्ट्रेस का कहना था कि प्रभु ने उन्हें प्यार में धोखा दिया है, जिसके लिए उन्होंने देवा को खूब खरी-खरी सुनाई थी।

‘जवान’ के बाद हुई थी एक्ट्रेस की तारीफ

गौरतलब है कि नयनतारा, शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ में नजर आई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार को खूब सराहा गया था। लोगों ने एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की थी। नयनतारा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

यह भी पढ़ें- ना शाहरुख खान, ना सलमान खान… फिर कौन हैं इंडिया का सबसे पॉपलुर फिल्म स्टार?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 21, 2024 10:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें