---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Nawazuddin Siddiqui ने बॉलीवुड को क्यों बताया ‘चोर’? ‘Costao’ रिलीज के बीच कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की आलोचना की है। उन्होंने फिल्म में एक ही बात दोहराए जाने को लेकर सवाल उठाया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 5, 2025 11:09
nawazuddin siddiqui criticized bollywood industry for copying south content
Nawazuddin Siddiqui File Photo

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्म ‘कोस्टाओ’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। रियल स्टोरी पर बेस्ड इस फिल्म में उन्होंने कस्टम ऑफिसर कोस्टाओ फर्नांडीज का किरदार निभाया है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो चुकी है। इस बीच नवाजुद्दीन अपने लेटेस्ट इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आ गए हैं, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड को चोर बता दिया है। यही नहीं साउथ से कंटेंट को कॉपी करने के लिए इंडस्ट्री की आलोचना भी की है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा?

इंडस्ट्री में दोहराई जाती है एक ही बात

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पूजा तलवार के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘हमारी फिल्म इंडस्ट्री में लगातार 5 साल तक एक ही बात दोहराई जाती है- फिर जब लोग बोर हो जाते हैं, तो वह अंतत: इसे जाने देते हैं। असल में असुरक्षा बहुत बढ़ गई है। उनको ऐसा लगता है कि एक ही फाॅर्मूला चल रहा है, तो उसे चलने देते हैं, घिसो इसको। और उसे भी दयनीय हो जाएगा कि ये 2,3,4 सीक्वल होने लग गया।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Kasauti Zindagi Kay 2 एक्ट्रेस की 6 साल की शादी टूटी, पति से तलाक की वजह क्या?

‘हमारी इंडस्ट्री चोर रही है’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा, ‘जिस तरह कहीं न कहीं दिवालियापन होती है, वैसे ही ये क्रिएटिव दिवालियापन हो गया। कंगालियत है बहुत ज्यादा। शुरू से हमारी इंडस्ट्री चोर रही है। हमने गाने चोरी किए हैं, कहानी चोरी की है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अब जो चोर होते हैं, वो कहां से क्रिएटिव हो सकते हैं। हमने साउथ से चुराया, कभी यहां से चुराया है, कभी वहां से चुराया है। यहां तक कि कुछ पंथ-फिल्में जो हिट हुई हैं, उनके सीन भी चोरी किए हुए हैं। इसे इतना नॉर्मलाइज कर दिया गया कि चोरी है तो क्या हुआ?’

इंडस्ट्री से क्या उम्मीद करेंगे?

‘कोस्टाओ’ एक्टर आगे कहते हैं, ‘पहले वह एक वीडियो देकर कहते थे, ये वही फिल्म है जिसे हम बनाना चाहते हैं। वह उसे देखकर यहां दोहराते थे। आप इस तरह की इंडस्ट्री से क्या उम्मीद कर सकते हैं? किस तरह के एक्टर आएंगे? वह एक तरह के होंगे और फिर एक्टर और डायरेक्टर छोड़ना शुरू कर देते हैं। जैसे अनुराग कश्यप जो अच्छा काम ला रहे थे।’

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: May 05, 2025 11:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें