---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘फिरौती दे दो नहीं तो…’ बचपन में किडनैप होते-होते बचीं, सलमान से सीखी एक्टिंग; कौन हैं नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी ये एक्ट्रेस?

Bollywood Actress: बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को बचपन में किडनैप करने की साजिश रची गई थी. इस एक्ट्रेस को बचाने के लिए मां सुपरहीरो बन गई थीं. आगे चलकर उन्होंने न सिर्फ मां का नाम रोशन किया, बल्कि नेशनल अवॉर्ड भी हासिल किया. चलिए जानते हैं कि ये एक्ट्रेस कौन हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Sep 25, 2025 06:00
Divya Dutta, Divya Dutta birthday
बचपन में किडनैप होने वाली थीं ये एक्ट्रेस. (Photo Credit- Instagram)

Bollywood Actress: टीवी और बॉलीवुड की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं. फिर भी उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे किस्से हैं, जिनके बारे में बेहद ही कम लोगों को पता होगा. अक्सर बॉलीवुड में साइड रोल में नजर आने वालीं इस एक्ट्रेस ने 48 साल की उम्र में भी शादी नहीं की है. सबसे दिलचस्प किस्सा तो उनके बचपन का है, जब उनके घर धमकी भरा खत आया था कि उन्हें किडनैप कर लिया जाएगा. अब उन्हें कोई किडनैप क्यों करना चाहता था और वो एक्ट्रेस कौन हैं? चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Badshah हुए जख्मी, आंख पर बंधी पट्टी; तस्वीरें देख घबराए फैंस

---विज्ञापन---

दिव्या दत्ता के घर आया था धमकी भरा लेटर

दरअसल, यहां बात एक्ट्रेस दिव्या दत्ता की हो रही है. दिव्या दत्ता ने अपनी किताब ‘मी एंड मां’ में उनकी किडनैपिंग से जुड़ी कहानी बताई है. आपको बता दें, दिव्या की मम्मी और पापा दोनों डॉक्टर थे. जब एक्ट्रेस महज 7 साल की थीं, तो उनके पापा का निधन हो गया था. ऐसे में मां ने ही अकेले उनकी और उनके भाई की परवरिश की. एक्ट्रेस बचपन में एक गांव में रहा करती थीं. इस दौरान एक शाम को उनके घर पर एक धमकी भरा लेटर आया था. इसमें साफ-साफ लिखा था कि अगर फिरौती नहीं दी गई तो डॉक्टर के बच्चों को उठा लिया जाएगा. इस लेटर के बाद उनके घर पर हड़कंप मच गया था.’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में कौन है ‘नागिन’? Abhishek Bajaj ने दिया जहरीला टैग

फिरौती की मांग के बाद मां ने दिखाई थी बहादुरी

दिव्या दत्ता की मां ने इसके बाद फौरन पुलिस को फोन मिलाया और पुलिस ने एक्ट्रेस और उनके भाई को आश्वासन दिया. पुलिस के साथ-साथ उनके परिवार का सपोर्ट करने के लिए पूरा मुहल्ला आ गया था. दिव्या ने बताया कि उनकी मां ने अपने नुस्खों से कई लोगों की जान बचाई थी, तो वो लोग भी उनके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार थे. बस फिर क्या था पुलिस और पड़ोसियों के साथ दिव्या की मां लेटर में बताए गए पते पर पहुंच गईं और सभी लोग छुप गए. ये एक फिल्मी सीन जैसा था. इस दौरान एक्ट्रेस और उनके भाई को नानी के घर पर सेफ्टी के लिए छोड़ दिया गया था और जब कुछ घंटों बाद मां वापस आई, तो एक्ट्रेस की जान में जान आई थी.

सलमान खान ने सिखाई थी मरने की एक्टिंग

इसके अलावा जब दिव्या दत्ता फिल्म ‘वीरगति’ में सलमान खान के साथ काम कर रही थीं, तो उन्हें भाईजान ने एक्टिंग करना सिखाया था. दरअसल, उन्हें फिल्म में मरने की एक्टिंग करनी थी, जो उनसे हो नहीं पा रही थी. डायरेक्टर उनसे अपनी सांस रोकने के लिए कह रहे थे, लेकिन उनके लिए ये बेहद मुश्किल हो रहा था. ऐसे में सलमान खान ने दिव्या दत्ता को सिखाया था कि मरना कैसे होता है.

First published on: Sep 25, 2025 06:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.