---विज्ञापन---

Aliya जेल में, Nargis Fakhri डाल रहीं कैसी-कैसी पोस्ट? बहनों के बीच ये कैसा रिश्ता?

Nargis Fakhri Sister Arrested: बहन आलिया फाखरी की गिरफ्तारी के बीच अब एक्ट्रेस नरगिस फाखरी के सोशल मीडिया पोस्ट ने सबका अटेंशन ग्रैब कर लिया है। इस मुश्किल वक्त में नरगिस जो पोस्ट शेयर कर रही हैं, वो किसी को भी अटपटे लग सकते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 3, 2024 14:05
Share :
Nargis Fakhri Sister Arrested
Nargis Fakhri Sister Arrested

Nargis Fakhri Sister Arrested: ‘रॉकस्टार’ फेम नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी अचानक ही लाइमलाइट में आ गई है। उनपर कत्ल जैसा संगीन आरोप लगा है और न्यूयॉर्क पुलिस ने आलिया को पकड़कर जेल में बंद कर दिया है। डबल मर्डर के चार्ज में नरगिस फाखरी की बहन आलिया फंसी हुई है और अब उनके खिलाफ गवाह भी सामने आ गए हैं, जिसके बाद एक्स-बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसकी नई गर्लफ्रेंड एटिएन की हत्या के आरोप में आलिया की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं।

बहन की गिरफ्तारी के बाद नरगिस फाखरी के पोस्ट वायरल

एक तरफ बहन जेल में कैद है और मां बेटी के बेगुनाह होने का दावा कर रही है। दूसरी तरफ दूसरी बहन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। यहां तक कि नरगिस फाखरी इस वक्त सोशल मीडिया पर भी एक्टिव दिख रही हैं और एक के बाद एक पोस्ट भी शेयर कर रही हैं। हालांकि, नरगिस फाखरी के पोस्ट देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा पाएगा कि इस वक्त एक्ट्रेस का परिवार इतनी बड़ी मुश्किल में है और उनकी बहन इतने बड़े संगीन आरोप में जेल में पड़ी है।

---विज्ञापन---
Nargis Fakhri Sister Arrested

नरगिस फाखरी ने किया पोस्ट

बेफिक्र दिखीं नरगिस फाखरी

बहन के जेल में होते हुए भी नरगिस फाखरी सोशल मीडिया पर खाने और और हेल्थ को लेकर पोस्ट शेयर कर रही हैं। नरगिस के पोस्ट देखने के बाद फैंस भी हैरान रह जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि वो इस वक्त सोशल मीडिया पर किस तरह की बातें कर रही हैं? एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा है, ‘आपकी बॉडी इन चीजों के लिए नहीं बनी है:
-60,000 खाद्य योजक (food additives)
-इंडस्ट्रियल सीड ऑयल्स
-सिंथेटिक प्रिजर्वेटिव
आपका शरीर असली, संपूर्ण खाद्य पदार्थों पर पनपता है-रासायनिक कॉकटेल पर नहीं।’

Nargis Fakhri Sister Arrested

नरगिस फाखरी का पोस्ट वायरल

यह भी पढ़ें: Kundali Bhagya एक्ट्रेस ने जन्मे जुड़वा बच्चे, ट्विन्स की पहली झलक भी आई सामने

---विज्ञापन---

बहन को छोड़ डाइट और लुक्स की चिंता में हैं नरगिस फाखरी?

इसके बाद नरगिस फाखरी ने अपनी अगली इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘जब आप अपने खाने-पीने की आदतों को सही करते हैं, तो आप आईने में जो देखते हैं, उसे भी सही करते हैं। आपका चेहरा आपकी डाइट, आपके हार्मोन और आपकी हेल्थ की क्वालिटी को दर्शाता है।’ अब बहन की गिरफ्तारी के बावजूद एक्ट्रेस के इस तरह के पोस्ट देखकर, फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। या फिर शायद दोनों बहनों के रिश्ते अच्छे नहीं थे।

HISTORY

Written By

Ishika Jain

First published on: Dec 03, 2024 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें