---विज्ञापन---

Naatu Naatu Wins Oscars: ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद टीम ‘RRR’ ने कहा- अद्भुत क्षण… शब्दों में बयां नहीं कर सकते

Naatu Naatu Wins Oscars: ऑस्कर में राजामौली की RRR ने इतिहास रच दिया है। फिल्म के पावर पैक डांस से भरे गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। पुरस्कार जीतने पर टीम ‘RRR’ ने इसे अद्भुत क्षण बताया है। ट्विटर पर टीम RRR ने अपनी प्रतिक्रिया शेयर करते हुए लिखा कि […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 13, 2023 12:16
Share :
Oscars 2023, RRR wins oscar, Naatu naatu oscars, Oscars 2023 naatu naatu, team rrr on oscar win

Naatu Naatu Wins Oscars: ऑस्कर में राजामौली की RRR ने इतिहास रच दिया है। फिल्म के पावर पैक डांस से भरे गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। पुरस्कार जीतने पर टीम ‘RRR’ ने इसे अद्भुत क्षण बताया है।

ट्विटर पर टीम RRR ने अपनी प्रतिक्रिया शेयर करते हुए लिखा कि हम धन्य हैं कि RRR मूवी भारत की पहली फीचर फिल्म है जो बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में भारत के लिए पहला ऑस्कर लेकर आई है। टीम RRR ने कहा कि इस पल को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। इस अवॉर्ड को दुनियाभर में हमारे फैंस को समर्पित करते हैं। जय हिंद!

---विज्ञापन---

और पढ़िए Oscars 2023: ऑस्कर में भारत की धूम, The Elephants Whisperers के बाद RRR के ‘नाटू-नाटू’ ने जीता अवॉर्ड

लेडी गागा और रिहाना को पीछे छोड़ते हुए जीता अवॉर्ड

‘नाटू-नाटू’ ने रिहाना और लेडी गागा जैसे बड़े नामों को पछाड़ते हुए अवॉर्ड जीता है। संगीतकार एमएम कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने टीम की ओर से ऑस्कर के स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचे थे। नाटू-नाटू के सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण इस समारोह में मौजूद थे। बता दें कि ‘नाटू-नाटू’ ऑस्कर में ‘ऑरिजिनल सॉन्ग’ कैटेगरी में नॉमिनेटेड होने वाला पहला तेलुगू सॉन्ग है।

बता दें कि अवॉर्ड की घोषणा से पहले नाटू-नाटू के सिंगर्स ने लाइव परफॉर्मेंस दी। इस दौरान अमेरिकी डांसरों ने गाने के स्टेप्स के साथ पूरा न्याय करते हुए डांस किया। अमेरिकी एक्ट्रेस-डांसर लॉरेन गोटलिब भी नाटू-नाटू ट्रैक पर थिरकती नजर आईं।

और पढ़िए –Oscars 2023: कहां देखें ऑस्कर अवॉर्ड का लाइव प्रसारण? कौन करेगा मेजबानी और किसका होगा परफॉर्मेंस, जानें A-Z

RRR ने दुनियाभर में 1200 करोड़ से ज्यादा की थी कमाई

फिल्म दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है। राम चरण और जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं हैं। फिल्म ने दुनिया भर में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन ने भी एक्टिंग की है।

बता दें कि इससे पहले भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म’ कैटेगरी में ऑस्कर जीता। निर्माता गुनीत मोंगा ने निर्देशक कार्तिकी गोंसाल्विस के साथ अवॉर्ड लेने के लिए मंच पर पहुंचीं थीं।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Mar 13, 2023 10:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें