Naagin 7 Teaser Update: टीवी के पॉपुलर शो ‘नागिन’ के हर सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। शो के चाहने वाले इसके लिए अलग ही क्रेजी रहते हैं। इस बार एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो का सातवां सीजन आने वाला है। लंबे समय से शो को लेकर चर्चा हो रही है। इस बीच अब ‘नागिन 7’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए जानते हैं कि शो से जुड़ा से अपडेट क्या है?
‘नागिन 7’ से जुड़ा बड़ा अपडेट क्या?
एकता कपूर के शो ‘नागिन 7’ को लेकर अब खबर आई है कि जल्द ही शो का टीजर रिलीज किया जाएगा। दरअसल, tellychakkar ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि ‘नागिन’ के फैंस, तैयार हो जाइए। ‘नागिन सीजन 7’ का एंटरटेन से भरा टीजर ‘नागपंचमी’, 29 जुलाई को रिलीज होगा।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
पोस्ट में क्या?
इसी पोस्ट में आगे लिखा गया है कि रहस्य, शक्ति और प्रतिशोध की एक अनोखी दुनिया में जाने के लिए तैयार हो जाइए, आपने ऐसा पहले कभी नहीं देखा होगा। वहीं, अब इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी अपना-अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि मैं बहुत एक्साइटेड हूं। दूसरे यूजर ने लिखा कि एक ओर धमाकेदार शो की एंट्री। तीसरे यूजर ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि सीजन 7 आ रहा है।
यूजर्स ने किया रिएक्ट
एक अन्य यूजर ने लिखा कि शो का बेसब्री से इंतजार है। एक और यूजर ने कमेंट किया कि इस नागपंचमी, शुक्र है। एक और यूजर ने लिखा कि बहुत ही अच्छी बात है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैं शो के लिए एक्साइटेड हूं। इस तरह के कमेंट्स करके यूजर्स ने शो के टीजर की न्यूज पर एक्साइटमेंट दिखाई है। यूजर्स के कमेंट्स से पता लग रहा है कि फैंस शो के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सीजन 7 की नागिन कौन?
बता दें कि एकता कपूर के शो ‘नागिन’ के लिए अब तक कई हसीनाओं के नाम सामने आ चुके हैं। हालांकि, अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि सीजन 7 की नागिन कौन होगी? देखने वाली बात होगी कि शो के सातवें सीजन में बतौर नागिन कौन-सी एक्ट्रेस नजर आएंगी?
यह भी पढ़ें- पहले ‘सनम तेरी कसम’, अब ‘सैयारा’… क्या ‘टूटा दिल’ बनेगा हिंदी सिनेमा की डूबती नैय्या का सहारा?