---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix पर ट्रेंड कर रही इस फिल्म में एक-एक सीन मिस्ट्री से भरपूर, भूल जाएंगे पलकें झपकाना!

Netflix Movie: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सस्पेंस, क्राइम-थ्रिल से भरपूर फिल्मों की पूरी लिस्ट मौजूद है लेकिन आज हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जिसका एक-एक सीन मिस्ट्री से भरपूर है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 14, 2025 12:14
Netflix Movie
OTT पर ट्रेंड कर रही ये फिल्म। Photo Credit- Netflix

Netflix Movie: सोच कर देखिए कि आप एक सुबह अपने घर से बाहर निकलने के लिए जैसे ही मेन डोर खोलें तो सामने एक दीवार हो। ये कोई आम दीवार नहीं बल्कि लोहे के ईंट से बनी रहस्यमयी दीवार हो जिसे आप तोड़ नहीं सकते हैं। इस दीवार ने आपके पूरे घर को चारों ओर से घेर लिया हो… इसी रहस्यमयी दीवार और उसमें फंसे एक कपल की कहानी पर बनी फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। ये फिल्म आज इंडिया की टॉप 10 लिस्ट में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है, जिसका नाम ‘ब्रिक’ (Brick) है।

क्या है ‘ब्रिक’ फिल्म की कहानी?

पिछले दिनों 10 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जर्मन साइंस-फिक्शन फिल्म ‘ब्रिक’ रिलीज हुई है, जो लगातार टॉप 2 पर ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म की कहानी एक कपल ओलिविया और टिम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मिसकैरेज होने के बाद से दुख में हैं। ओलिविया अपने पति से दूर कुछ वक्त के लिए घर से दूर जाने का फैसला लेती है। जैसे ही वह घर के मेन गेट को ओपन करती है, उसे दिखाई देता है कि सामने लोहे की ईंट से बनी एक दीवार है जिसने उनके घर को चारों ओर से घेर रखा है। यहीं से कहानी शुरू होती है। घर के अंदर कैद होने के बाद कपल के फोन का नेटवर्क बंद हो जाता है। पानी की सप्लाई बंद हो जाती है। बाहर निकलने के लिए दोनों दीवार तोड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन नाकामयाब साबित हो जाते हैं।

---विज्ञापन---

सेकंड हाफ में होते हैं कई खुलासे

ओलिविया और टिम दीवार को तोड़ने की जद्दोजहद में अपने रूम के बगल वाले रूम की दीवार तोड़ते हैं। उन्हें पता चलता है कि उनके पड़ोसी भी उस रहस्यमयी दीवार से घिर चुके हैं। वह सब मिलकर घर की फर्श तोड़कर बेसमेंट में पहुंच जाते हैं लेकिन वहां भी लोहे की दीवार होती है। इस दौरान उनके साथ में कई रहस्यमयी घटनाएं घटित होती हैं, जो आपको पलकें झपकाने भी नहीं देंगी।

यह भी पढ़ें: Housefull 5, Kuberaa और The Bhootnii की OTT रिलीज पर आया अपडेट, कब-कहां होगी स्ट्रीम?

सस्पेंस से भरपूर है कहानी

अगर आपको सस्पेंस और थ्रिलर वाली फिल्में देखना पसंद है तो ‘ब्रिक’ को बिल्कुल भी मिस न करें। इस फिल्म में जर्मन एक्टर मैथियास श्वेघोफर और रूबी ओ. फी लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म को IMDb पर 5.5 की रेटिंग मिली है।

First published on: Jul 14, 2025 12:14 PM

संबंधित खबरें