---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मुन्नाभाई MBBS’ का वो एक्टर जो 10 साल से है लापता, फिल्मों के साथ-साथ परिवार से भी हुआ दूर!

'मुन्नाभाई एमबीबीएस' फिल्म का एक एक्टर ऐसा है जो फिल्मों के साथ-साथ अपने परिवार से भी दूर है. 10 साल से लापता इस एक्टर की कोई खोज-खबर नहीं मिली है. चलिए इस एक्टर के बारे में डिटेल में जानते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 5, 2025 09:58
munnabhai mbbs fame vishal thakkar missing
संजय दत्त का एक्टर जो 10 साल से लापता

संजय दत्त की ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ फिल्म तो हर किसी ने देखी ही होगी. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जिंदगी को सिंपल कैसे जीएं ये दिखाया गया था. वहीं फिल्म के एक सीन में मुन्नाभाई बने संजय दत्त एक ‘करण’ नाम के लड़के को अपने जोक्स से डिप्रेशन से बाहर निकालते हैं. ‘करण’ के किरदार से ऑडियंस को बहुत कुछ सीखने को मिला था. वहीं जिस एक्टर ने ये किरदार निभाया था आज हम उसकी रियल लाइफ की स्टोरी आपको बताने जा रहे हैं. ‘करण’ का किरदार निभाने वाले एक्टर विशाल ठक्कर आज फिल्मों से दूर हैं. चलिए आपको उनके बारे में डिटेल में बताते हैं.

इन फिल्मों से मिली पहचान

विशाल ठक्कर ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘टंगो चार्ली’ और ‘चांदनी बार’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इन फिल्मों को करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली थी. वहीं साल 2015 से एक्टर लापता हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2015 के न्यू ईयर पर विशाल को उनके परिवार ने आखिरी बार देखा था. उसके बाद से एक्टर लापता हैं और अपने परिवार से भी दूर हैं. विशाल के परिवार के अनुसार उन्होंने विशाल की लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन विशाल का कहीं कुछ पता नहीं चल सका.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सलमान-आमिर संग दी सुपरहिट फिल्में, करियर के पीक पर छोड़ा बॉलीवुड; अब गुमनाम हुई ये एक्ट्रेस

परिवार से भी नहीं हुई कोई बात

विशाल आज कहां हैं ये कोई नहीं जानता. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार 31 दिसंबर 2015 की रात में एक्टर अपने घर पर बोलकर गए थे कि वो फिल्म देखने जा रहे हैं. जब रात भर वो घर नहीं आए तो घरवाले परेशान हो गए, तब विशाल ने मैसेज कर बताया कि वो न्यू ईयर पार्टी में हैं और सुबह घर आएंगे. ये मैसेज विशाल का आखिरी मैसेज था. इसके बाद उनसे कोई कॉन्टेक्ट नहीं हो सका. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार विशाल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म देखने गए थे और जब विशाल की गर्लफ्रेंड से पूछा गया था उन्होंने कहा कि विशाल फिल्म देखने के बाद किसी दोस्त से मिलने चले गए थे, जिसके बाद वो कभी लौटकर ही नहीं आए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बेटियों संग वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची 56 साल की हसीना, Madhoo को देख हैरान हुए फैंस

डिप्रेशन में थे विशाल

विशाल की रियल लाइफ कहानी उनके फिल्मी किरदार ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ के ‘करण’ से काफी मिलती-जुलती है. परिवार ने बताया था कि विशाल के पास कोई काम नहीं था, किसी भी फिल्म में उन्हें काम नहीं मिल रहा था. इससे वो डिप्रेशन में रहने लगे थे. इसके साथ ही उन्होंने एक बार सुसाइड की भी कोशिश की थी. आज 10 साल बाद भी विशाल की खबर किसी को नहीं है. 

First published on: Nov 05, 2025 09:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.