Munawar Faruqui: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक ऐसा आर्टिस्ट है, जो जहां जिस काम में हाथ डालता है तो सिर्फ कामयाबी के साथ ही लौटता है। ये कोई और नहीं बल्कि मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी हैं। मुनव्वर फारूकी ने अपना करियर एक कॉमेडियन के तौर पर शुरू किया था। हालांकि, मजाक- मजाक में कुछ ऐसा हो गया कि वो पूरे देश में सेंसेशन बन गए और देखते ही देखते जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए। बस यही उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस कंट्रोवर्ट्सी के बाद ही मुनव्वर फारूकी को कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में हिस्सा लेने का मौका मिला।
रियलिटी शोज से हिट हुए मुनव्वर फारूकी
‘लॉक अप’ में मुनव्वर फारूकी का स्ट्रगल और उनकी इमोशनल साइड पूरी दुनिया के सामने आई और देखते ही देखते वो लोगों के दिलों के साथ इस शो की ट्रॉफी को भी जीत गए। इसके बाद मुनव्वर फारूकी को सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का ऑफर मिला। ये शो तो लोगों को संवारने या बर्बाद करने की काबिलियत रखता है। वहीं, मुनव्वर फारूकी के साथ ‘बिग बॉस सीजन 17’ में ये दोनों ही चीजें हुईं। उनकी पर्सनल लाइफ की नेशनल टीवी पर धज्जियां उड़ गईं, लेकिन शो जीतने में फिर भी वो कामयाब हो ही गए।
वेब सीरीज के बाद अब होस्ट करेंगे शो
इसके बाद मुनव्वर फारूकी धड़ाधड़ काम कर रहे हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ रिलीज हुई है। इस वेब सीरीज को फैंस ने काफी पसंद किया है। वहीं, स्टैंड अप कॉमेडी, रियलिटी शोज और एक्टिंग के बाद अब मुनव्वर फारूकी जल्द ही होस्ट के रूप में भी नजर आने वाले हैं। कलर्स के नए रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में मुनव्वर फारूकी होस्ट बने दिखाई देने वाले हैं। इस शो में टीवी की मशहूर 7 जोड़ियां दिखाई देंगी। मुनव्वर फारूकी को पहली बार सोनाली बेंद्रे के साथ इस शो को होस्ट करने का चांस मिला है।
यह भी पढ़ें: ढलती उम्र में छोटी एक्ट्रेस से ऑनस्क्रीन रोमांस, माधवन से पहले लिस्ट में किस किस का नाम?
कब शुरू होगा ‘पति पत्नी और पंगा’?
ये शो 2 अगस्त से कलर्स पर शुरू होने वाला है। इसे आप शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे कलर्स और जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस शो में हिना खान, अविका गौर, गुरमीत चौधरी, स्वरा भास्कर, गीता फोगाट, सुदेश लेहरी और रुबीना दिलैक जैसे स्टार्स अपने पार्टनर्स के साथ हिस्सा लेने वाले हैं। अब जब इतने सारे सुपरस्टार्स और मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे जैसे होस्ट एक साथ आएंगे, तो शो तो सुपरहिट होना तय है।