---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dharmendra से आखिरी मुलाकात को तरसती रह गईं 79 साल की एक्ट्रेस, ICU के बाहर घंटों करती रही थीं इंतजार

1970-80 के दशक की खूबसूरत अदाकारा मुमताज ने धर्मेंद्र के साथ बिताए पलों को याद किया और बताया कि उनसे वह आखिरी घड़ी में मिल नहीं पाई थीं. जब वह आईसीयू के बाहर घंटों इंतजार करती रही थीं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Nov 27, 2025 16:04
Mumtaz, Mumtaz On Dharmendra, Mumtaz Last Meeting With Dharmendra, Dharmendra
Dharmendra से आखिरी मुलाकात को तरसती रह गईं 79 साल की एक्ट्रेस (File photo)

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को अंतिम सांस ली. उनका 89 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी मौत के अंतिम समय से उनसे परिवार के अलावा कोई मिल नहीं पाया. एक्टर कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे. यहां तक कि उनके निधन की जानकारी शेयर तक नहीं की गई, जिसकी वजह से इंडस्ट्री के लोग भी उनसे मिल नहीं पाए. जल्दबाजी में उनका अंतिम संस्कार तक कर दिया गया था. ऐसे में 79 साल की गुजरे जमाने की अभिनेत्री मुमताज ने दर्द बयां किया है कि वह उनसे अंतिम घड़ी में मिल नहीं पाई थीं. जबकि वह घंटों आईसीयू के बाहर बैठी रही थीं.

दरअसल, धर्मेंद्र के साथ ‘झील’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मुमताज TOI से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने उनसे आखिरी मुलाकात ना हो पाने को याद किया और अपना दर्द बयां किया कि कैसे वह उनके करीब होकर भी उनसे मिल नहीं पाईं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी और धर्मेंद्र की दोस्ती काफी सेंसिटिव रही है. अभिनेत्री ने कहा कि एक्टर को आखिरी बार देख पाने की कोशिश उनकी नाकाम रही थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Stranger Things 5 Review: ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ ने मचाई धूम, OTT पर आते ही छाई, जानिए क्या बोली पब्लिक

30 मिनट तक ICU के बाहर बैठी रही थीं मुमताज

मुमताज ने बताया कि वह धर्मेंद्र से आखिरी बार मिलने के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल गई थीं. उन्होंने उनसे मिलने की काफी कोशिश की थी. यहां उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद भर्ती कराया गया था. लेकिन जब वह उनसे मिलने के लिए पहुंचीं तो उनसे मुलाकात नहीं हो पाई क्योंकि वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे तो किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं थी. वह वहां पर करीब 30 मिनट तक बैठी रही थीं इस चाह में कि शायद मुलाकात हो जाए. लेकिन, अंत में वह नहीं मिल पाईं और उन्हें बिना देखे ही एक्ट्रेस को लौटना पड़ा. उन्हें इस बात का मलाल हमेशा ही रहेगा कि वह धर्मेंद्र को आखिरी बार देख तक नहीं पाईं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘घोड़े को लात मारकर…’, ऋषिकेश में डर के मारे आरती ‘हे गंगा मैया’ गाने लगे थे अमिताभ बच्चन, सुनाया दिलचस्प किस्सा

4 साल पहले हुई थी धर्मेंद्र और मुमताज की आखिरी मुलाकात

इतना ही नहीं, मुमताज ने बताया कि उन्होंने आखिरी बार 4 साल पहले धर्मेंद्र से मुलाकात की थी. दोनों आखिरी बार 2021 में मिले थे. इस याद को वो संजोकर रखती हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वह उनसे उनके घर पर मिली थीं और वह उनकी आखिरी मुलाकात रही थी. इतना ही नहीं, मुमताज ने धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की और परिवार के लिए भारी दुख भी जताया. उन्होंने बताया कि वह देओल परिवार से हमेशा से ही बहुत जुड़ी रहीं.

पोस्ट के जरिए मुमताज ने दी थी श्रद्धांजलि

मुमताज ने धर्मेंद्र को पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके साथ एक पुरानी फोटो को शेयर किया था. इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने एक्टर को गोल्डन हार्ट बताया था और पोस्ट में लिखा था कि धर्मेंद्र ने सिर्फ एक अभिनेता थे बल्कि उससे भी ज्यादा शानदार इंसान थे. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने उनके साथ कुछ ही फिल्मों में काम किया था. वह गोल्डन हार्ट वाले और मिलनसार थे. सबके साथ जुड़े रहते थे. मुमताज के अनुसार, वो एक ऐसे लेजेंड थे जिन्हें कोई नहीं बदल सकता.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान संग काम कर बनी ‘मोहब्बतें’ गर्ल, फिर फिल्मों से बनाई दूरी; आज Orry की मैनेजर है ये एक्ट्रेस

First published on: Nov 27, 2025 04:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.