Uorfi Javed: सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चाओं का विषय बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक लंबा-चौड़ा नोट लिख एक शख्स पर गंभीर आरोप लगाया थे। उर्फी ने उस शख्स के साथ की चैटिंग को वायरल करते हुए सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि ये शख्स, एक्ट्रेस को ‘साइबर रेप’ की धमकी दे रहा है। इसके साथ ही उर्फी ने मुंबई पुलिस को टैग कर मदद की गुहार लगाई थी। वहीं, उर्फी की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सलाखों के पीछे आरोपी
उर्फी जावेद ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Uorfi Javed Post) के जरिए आरोपी के सलाखों के पीछे होने की पुष्टि की है। साथ ही मुंबई पुलिस का आभार जताया है। उर्फी ने आरोपी की तस्वीर साझा करते हुए नोट में लिखा है,’गुड न्यूज! ये मॉलेस्टर सलाखों के पीछे पहुंच गया।’ इसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस को भी धन्यवाद दिया।
साइबर रेप की दी थी धमकी
बताते चलें कि उर्फी ने कुछ दिनों पहले इस आरोपी की तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट लिख बताया था,’तो यह आदमी मुझे इतने लंबे समय से परेशान कर रहा है। 2 साल पहले किसी ने मेरी फोटो को मॉर्फ कर दिया और बांटना शुरू कर दिया, मैंने उस बारे में 2 साल पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी थी और मैं उस समय नरक से गुजरी था।’
एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए बताया था सच
उर्फी ने आगे लिखा,’ मैंने 2 साल की एक पोस्ट भी अपलोड की जो अभी भी मेरे प्रोफाइल पर है। इस आदमी ने उस तस्वीर को पकड़ लिया और मुझे उसके साथ वीडियो सेक्स करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था नहीं तो वह तस्वीर को विभिन्न बॉलीवुड पेजों पर वितरित करने और मेरा करियर बर्बाद करने की धमकी दे रहा था। हां, वह मुझे साइबर रेप करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था।’
https://www.instagram.com/p/ChPEUKuM9LC/
मुंबई पुलिस पर उठाए थे सवाल
उर्फी ने अपने पोस्ट में मुंबई पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा,’यह वह नहीं है जिससे मैं निराश हूं, मैंने पहली बार गोरेगांव पुलिस स्टेशन @mumbaipolice में प्राथमिकी दर्ज की। 14 दिन हो गए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई! मैं बहुत निराश हूं। मैंने @mumbaipolice के बारे में बहुत सारी अच्छी बातें सुनी थीं लेकिन इस आदमी के प्रति उनका रवैया अजीब है। यह बताने के बाद भी कि उसने कितनी महिलाओं के साथ ऐसा किया है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। वैसे भी यह आदमी समाज, महिलाओं के लिए खतरा है। उसे स्वतंत्र रूप से जीने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।’