Mukesh Khanna As Shaktimaan 2 dissapoints Fans: 90 के दशक का सबसे पॉपुलर सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ अब फिर से वापसी कर चुका है। हालांकि इस बार मुकेश खन्ना का अंदाज अलग है। मुकेश खन्ना के इस शो ने लाखों दर्शकों का दिल जीता था और हाल ही में जब उन्होंने फिर से शक्तिमान के वापस आने का ऐलान किया तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मगर सोमवार को एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया जिसने दर्शकों को निराश दिया। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
शक्तिमान की वापसी से नाखुश दिखे फैंस
बच्चों का ये फेवरेट शो एक बार फिर से वापस तो आया लेकिन जो उम्मीदें फैंस लगा रहे थे वो उनपर खरा नहीं उतर पाया। दरअसल उम्मीद लगाई जा रही थी कि शो शायद एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में चैनल पर टेलिकास्ट होगा या फिर एक नई कहानी के साथ दर्शकों के बीच दस्तक देगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और मुकेश खन्ना ने भीष्म इंटरनेशनल नाम के यूट्यूब चैनल पर ही इसका पहला एपिसोड जारी किया, जिसमें वो बच्चों को स्वतंत्रता सैनानियों के बारे में बता रहे हैं। फैंस इस वीडियो को देखने के बाद काफी निराश दिखे।
मुकेश खन्ना ने यूट्यूब पर कमेंट्स किए ऑफ
फैंस की निराशा देख मुकेश खन्ना की टीम ने तुरंत यूट्यूबर पर कमेंट्स ऑफ कर दिए। यूट्यूब पर वीडियो के आते ही फैंस लगातार शो को लेकर अपनी निराशा जाहिर कर रहे थे। दर्शकों की तरफ से तरह-तरह के कमेंट्स देखे जा रहे थे जिसमें लिखा जा रहा था कि ये तो उनके साथ धोखा हो गया है। बस यही सब देखते हुए मुकेश खन्ना ने तुरंत फैसला लिया वो सभी कमेंट सेक्शन ही ऑफ कर देंगे।
टीवी पर नहीं यूट्यूब पर आया शक्तिमान
फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं कि 19 साल बाद शक्तिमान छोटे पर्दे पर वापस लौटेगा, लेकिन फैंस को एक और झटका तब लगा जब ये शो टेलीविजन पर नहीं, बल्कि यूट्यूब पर स्ट्रीम हो गया। साल 1997 से 2005 तक दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ ये शो एक कल्ट क्लासिक शो रहा है और उस समय के बच्चे आज भी इसके फैन हैं। लेकिन अब शक्तिमान का ये नया रूप यूट्यूब पर दिखेगा, जहां लोग इसे ऑनलाइन देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें: खोदा पहाड़ निकली चुहिया! Shaktimaan के 19 साल बाद लौटते ही फैंस क्यों हुए निराश?