---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘Son of Sardaar 2’ में नजर आएंगी Mrunal Thakur, जानें टीवी से बॉलीवुड स्टार बनने तक की कहानी

मृणाल ठाकुर ने टीवी से बॉलीवुड तक का सफर कड़ी मेहनत और आलोचनाओं को ताकत बनाकर तय किया है। 'सीता रामम' और 'बटला हाउस' जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली मृणाल अब 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आएंगी, जो 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 2, 2025 17:26
Photo Credit- Instagram

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जो टीवी और फिल्मों दोनों में अपनी पहचान बना चुके हैं। कुछ सितारों ने छोटे पर्दे से शुरुआत करके मेहनत और लगन से बड़े पर्दे पर जगह बनाई है। शाहरुख खान की ही तरह एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने भी अपने करियर की शुरुआत टीवी से की और अब वे बॉलीवुड में अपना नाम बना चुकी हैं और अब वो जल्द ही आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ नजर आएंगी।

मृणाल ठाकुर का टीवी से फिल्म तक का सफर

मृणाल का ये सफर आसान नहीं रहा। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था जब उन्होंने फिल्मों में काम करने की कोशिश की तो बहुत से लोगों ने उन्हें डिमोटिवेट किया। कई लोगों ने कहा कि वे सिर्फ टीवी के लिए ही बनी हैं, फिल्मों में नहीं चल पाएंगी, लेकिन मृणाल ने इन बातों को अपनी ताकत बना लिया। उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों का शुक्रिया करती हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा नहीं किया, क्योंकि उन्हीं की वजह से मैं खुद पर भरोसा करना सीखी और यहां तक पहुंच पाई।

---विज्ञापन---

मृणाल का मानना है कि टीवी से फिल्मों में आना मुश्किल जरूर होता है, लेकिन नामुमकिन नहीं। उन्होंने ये साबित किया कि टैलेंट अगर सच्चा हो, तो कोई भी प्लेटफॉर्म आपकी मंजिल को रोक नहीं सकता। आज मृणाल ठाकुर को ‘बटला हाउस’, ‘जर्सी’ और तेलुगु ब्लॉकबस्टर ‘सीता रामम’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने हर रोल में दमदार अभिनय किया है, फिर चाहे वह भावनात्मक किरदार हो या एक्शन से भरपूर रोल हो।

मृणाल के आने वाले प्रोजेक्ट्स

अब वे अपनी नई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज से पहले अगर आप मृणाल की अदाकारी को एक बार फिर देखना चाहते हैं, तो उनकी ये 5 फिल्में जरूर देखें, जैसे सीता रामम, बटला हाउस, जर्सी, लव सोनिया, गुमराह।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- आइटम गानों को लेकर आलोचना पर Huma Qureshi ने खुलकर की बात, बोलीं- ‘कुछ सॉन्ग में महिला की सुंदरता का…’

 

 

First published on: Jul 02, 2025 05:25 PM

संबंधित खबरें