Mrs Chatterjee Vs Norway Trailer: फैंस को रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ का बहुत बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। इस फिल्म में रानी मुखर्जी दमदार किरदार में नजर आएंगी। फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ट्रेलर बहुत ही जबरदस्त है। साथ ही अब फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है।
फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ का ट्रेलर रिलीज
बता दें कि फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ का ट्रेलर 2.47 मिनट का है। साथ ही इस ट्रेलर वीडियो में इतना स्ट्रॉन्ग है कि देखने वालों की सांसे रूक जाए। इस फिल्म में रानी मुखर्जी का किरदार बहुत ही खास है।.
रानी की एक्टिंग देखकर बढ़ेंगी धड़कने
साथ ही रानी की दमदार एक्टिंग देखकर हर किसी के दिल की धड़कने बढ़ेंगी। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत रानी के कैरेक्टर श्रीमती चटर्जी से होती है, जो अपने बच्चों और पति के साथ खुशी, खुशी नॉर्वे में सेटल होने की कोशिश कर रही है। सब कुछ ठीक चल ही रहा होता है कि एक दिन…।
मिस्टर और मिसेज चैटर्जी
फिल्म में मिस्टर और मिसेज चैटर्जी के दो बच्चे हैं। साथ ही दोनों बच्चों को एक दिन नॉर्वे सरकार के अधिकारी अपने साथ ले जाते हैं, ये कह के ये माता-पिता अपने बच्चों की देखभाल नहीं कर रहे हैं। दावा किया जाता हैं कि बच्चों को मां के हाथों से खाना खिलाया जा रहा है और उनके माथे पर काला टीका लगाया जा रहा है। बच्चों को खींच कर ले जाने वाले सीन में रानी की एक्टिंग से सबकी रूह कांप जाएगी।
और पढ़िए –Jacqueline Fernandez Latest Post: शेरनी बनीं जैकलीन फर्नांडीस, इस ड्रेस में कराया ग्लैमरस फोटोशूट
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ रानी के चरित्र के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएंगी है, जो अपने बच्चों को वापस पाने के लिए नॉर्वे की पूरी सरकार से लड़ती है। साथ ही ट्रेलर में बताया गया है कि ये पूरी रणनीति है, क्योंकि वो जितने ज्यादा बच्चों को फोस्टर सिस्टम में डालते हैं, उतना ही ज्यादा पैसा कमाते हैं। बतातें चलें कि फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। साथ ही फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें