Movie Released on 1st. February: 1 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर 11 फिल्में रिलीज हुईं। इन फिल्मों में बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्म है, लेकिन सिर्फ दो ही फिल्में ऐसी हैं, जो हिट हुईं और बाकी फ्लॉप या डिजास्टर। आइए जानते हैं कि इन 11 फिल्मों की लिस्ट में कौन-सी, कौन-सी फिल्में हैं और कौन-सी फिल्म हिट हुई और कौन-सी फ्लॉप?
1 फरवरी को रिलीज हुई 11 फिल्में
हम
इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘हम’ शामिल है। बिग बी की इस फिल्म को 1 फरवरी 1991 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन ये फिल्म टिकट खिड़की कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं और एवरेज रही। इस फिल्म में ना सिर्फ अमिताभ बच्चन बल्कि उनके अलावा अनुपम खेर, शिल्पा शिरोड़कर, दीरा साही, किमी काटकर, रजनीकांत और गोविंदा जैसे स्टार्स भी थे। बावजूद इसके फिल्म भारत में सिर्फ 9.25 करोड़ रुपये ही कमाए थे।
जुदाई
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म ‘जुदाई’ किसे याद नहीं। ये फिल्म भी 1 फरवरी को साल 1997 को रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जमकर बवाल काटा और ये सुपरहिट साबित हुई। फिल्म में श्रीदेवी के अलावा अनिल कपूर और उर्मिला मातोंडकर भी अहम भूमिका में थे। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर भारत में 14.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
राज
फिल्म ‘राज’ के दीवाने तो आज भी मिल जाएंगे। इस फिल्म का भी अपना एक अलग फैनबेस है, जो आज भी फिल्म का दीवाना है। इस फिल्म को 1 फरवरी 2002 को रिलीज किया गया था। फिल्म में अभिनेत्री बिपाशा बसु और डिनो मोरिया लीड रोल में थे। दोनों की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 21.46 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
विश्वरूप
इस फिल्म को भी 1 फरवरी को साल 2013 में रिलीज किया गया था। हालांकि, फिल्म को लोगों का कुछ रिस्पॉन्स नहीं मिला था और ये फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में कमल हासन, राहुल बोस, शेखर कपूर और पूजा कुमार अहम रोल में थे। फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स पर 11.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म की कमाई के ये आंकड़े सिर्फ इसके हिंदी वर्जन के हैं।
लिसेन अमाया
अभिनेत्री स्वरा भास्कर की फिल्म ‘लिसेन अमाया’ की बात करें तो ये फिल्म भी 1 फरवरी को साल 2013 में रिलीज की गई थी, लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी और डिजास्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में स्वरा के अलावा फारुक शेख, दीप्ति नवल, अमाला अक्किनेनी थे। इस फिल्म ने भारत में सात लाख रुपये की कमाई की थी।
दीवाना मैं दीवाना
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘दीवाना मैं दीवाना’ भी 1 फरवरी 2013 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में प्रियंका के अलावा गोविंदा, नासिर खान और कादर खान थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी और भारत में सिर्फ 12 लाख रुपये की कमाई कर पाई थी।
डेविड
फिल्म ‘डेविड’ को भी 1 फरवरी 2013 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। हालांकि, टिकट खिड़की पर फिल्म कुछ नहीं कर सकी और डिजास्टर साबित हुई। इस फिल्म में तब्बू, विनय विरमानी, विक्रम, नील नितिन मुकेश अहम रोल में थे। फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने भारत में 3.75 करोड़ की कमाई की थी।
माई
फिल्म ‘माई’ की बात करें तो इस फिल्म को भी 1 फरवरी 2013 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और बॉक्स ऑफिस पर आते ही फिल्म डिजास्टर साबित हुई और कोई खास कमाल नहीं कर सकी। इस फिल्म में राम कपूर, आशा भोसले और पद्मिनी कोल्हापुरे अहम रोल में थे। फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने भारत में 8 लाख रुपये का कारोबार किया था।
उमाकांत पांडे पुरुष या…?
साल 2019 में इस फिल्म को 1 फरवरी को रिलीज किया गया था। इस फिल्म में अजीत कुमार, शिवम पांडे थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और डिजास्टर निकली। इसी के साथ अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 10 हजार रुपये कमाए थे।
पिक्चर की चीरफाड़- पापी गुड़िया
साल 2019 में फिल्म ‘पिक्चर की चीरफाड़- पापी गुड़िया’ को भी 1 फरवरी को रिलीज किया गया था। इस फिल्म में गौरव कपूर लीड रोल में थे और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर निकली और इसने सिर्फ 40 हजार रुपये कमाए।
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
अनिल कपूर की इस फिल्म को भी 1 फरवरी को साल 2019 में रिलीज किया गया था और ये फिल्म टिकट खिड़की पर फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में अनिल के अलावा सोनम कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला थे। फिल्म भारत में सिर्फ 20.28 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई थी।
यह भी पढ़ें- फैन को Kiss करने के बाद Udit Narayan का पुराना वीडियो वायरल, किसको किया था किस?