Most Expensive Indian TV Show: साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा‘ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है। फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। हालांकि अपने कुल बजट 350 करोड़ तक पहुंचने में फिलहाल काफी पीछे है। वैसे यह कोई पहली फिल्म नहीं है, जिसे बनाने के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है, बाहुबली और ब्रह्मास्त्र समेत कई फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं। आज हम आपको टीवी के सबसे महंगे शो के बारे में बताएंगे, जिसके एक-एक एपिसोड के लिए करोड़ों रुपये खर्च हुए। यही नहीं शो का कुल बजट 500 करोड़ रुपये के आसपास था। हम जिस शो की बात कर रहे हैं, वह ऐतिहासिक ड्रामा ‘पोरस’ है, जिसे 2017-18 के बीच टीवी पर टेलीकास्ट किया गया था।
राजा पौरव की कहानी है पोरस
सोनी टीवी पर आने वाला यह भारतीय ऐतिहासिक शो ‘पोरस’ राजा पौरव की जिंदगी पर आधारित है। यह वही राजा हैं, जिन्होंने चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में यूनानी सम्राट अलेक्जेंडर से सामना किया था। शो के मुताबिक, जब अलेक्जेंडर ने भारत पर कब्जा करने का सपना देखा तब यही राजा पौरव उनके सामने दीवार बनकर खड़े हुए थे। जिस वक्त अलेक्जेंडर भारत से वापस लौटा तब उसने खुद राजा पौरव के जज्बे से खुश होकर उनसे दोस्ती का हाथ बढ़ाया था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी शो ‘पोरस’ को बनाने के लिए मेकर्स बाहुबली जैसी सीरीज बनाने का इरादा रखते थे। शो के लिए भारी-भरकम सेट तैयार किया गया था। VFX कमाल का रखा गया। युद्ध जैसे सीक्वेंस दिखाने के लिए हजारों कलाकार को एक्स्ट्रा रखा गया। अधिकतर शूटिंग विदेशों में खासतौर पर थाईलैंड में हुआ, जिससे जबट काफी बढ़ गया।
हर एपिसोड के लिए करोड़ों खर्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पोरस’ के औसतन 299 एपिसोड थे, जिनके प्रति एपिसोड की लागत 1.70 करोड़ रुपये थी। इस शो ने टीवी के दूसरे भारतीय शो ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ के बजट 250 को भी पीछे छोड़ दिया। इस शो में लक्ष्य लालवानी मुख्य किरदार में नजर थे। वहीं रोहित पुरोहित अलेक्जेंडर के किरदार में नजर आए थे।
यह फिल्में भी बजट में रहीं पीछे
फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पोरस’ का बजट 500 करोड़ उस वक्त भारत में बनने वाली किसी भी फिल्म से ज्यादा था। हालांकि ‘आरआरआर’, ‘आदिपुरुष’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ ने अब इस बजट को पार कर लिया है लेकिन उस वक्त की फिल्में ‘बाहुबली 2’ (250 करोड़), ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ (350 करोड़) और हालिया रिलीज फिल्म ‘कंगुवा’ (350) टीवी शो ‘पोरस’ के बजट को क्रॉस नहीं कर पाईं।
पिंकविला ने अपने रिव्यू में ‘पोरस’ को ‘टीवी का बाहुबली’ करार दिया था। यही नहीं इस शो को 3 इंटरनेशनल अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। इस शो का सीक्वल ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ 2018-19 से टेलीकास्ट किया गया था। हालांकि ‘पोरस’ के जितनी इस शो को पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई थी।