---विज्ञापन---

अब राजनीति में हाथ आजमाएंगे अक्षय कुमार? जानें ‘मिशन रानीगंज’ एक्टर का जवाब

Akshay Kumar: अभिनेता अक्षय कुमार 'मिशन रानीगंज' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज के साथ ही अक्षय काफी एक्टिव हो गए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 10, 2023 17:23
Share :
Mission Raniganj actor Akshay Kumar reaction over question as if he plans to join politics
Akshay Kumar

Akshay Kumar: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म मिशन रानीगंज को लेकर चर्चा में बने हैं। फिल्म की रिलीज के साथ ही अक्षय काफी एक्टिव हो गए हैं और मीडिया से बातचीत कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों में अक्षय ने इंटरव्यूज में कई सवालों के जवाब दिए हैं, जिस में उनका भारतीय नागरिकता से लेकर फिल्मों के कम कलेक्शन तक की बातें शामिल रहीं। ऐसे में अब अक्षय ने बताया है कि क्या वो राजनीति में एंट्री करने वाले हैं?

यह भी पढ़ें- OTT: सालार-डंकी से जवान-टाइगर 3 तक, मोटी कीमत पर बिके 8 फिल्मों के राइट्स

राजनीति में नहीं जा रहे अक्षय कुमार

अक्षय ने हाल ही में इंडिया टुडे से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान अक्षय कुमार से राजनीति में हाथ आजमाने का सवाल पूछा गया तो ‘खिलाड़ी’ ने कहा, ‘ नहीं, मैं राजनीति में नहीं जा रहा हूं। मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन फिलहाल के लिए मैं इससे दूर हूं। मैं ऐसी फिल्में कर रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि ऐसी कहानियों लोगों तक जाना जरूरी हैं। भगवान ने मुझे इस काबिल बनाया है कि जहां से मैं फिल्मों के माध्यम से लोगों को बता सकता हूं कि हमारे देश में क्या क्या हुआ, जैसे केसरी, सम्राट पृथ्वीराज सहित बाकी फिल्में…।’

कैसा है मिशन रानीगंज का कलेक्शन

6 अक्टूबर को अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म में अक्षय कुमार की जोड़ी परिणीति चोपड़ा के साथ बनी है जबकि कुमुद मिश्रा, रवि किशन, पवन मल्होत्रा, राजेश शर्मा और दिब्येुंद भट्टाचार्य अहम किरदारों में हैं। फिल्म ने पहले दिन 2.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं सैकनिल्क की अर्ली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 5वें दिन 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। यानी फिल्म की कुल कमाई करीब 15.60 करोड़ हो पाई है।

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में…

बीते कुछ वक्त में अक्षय कुमार की फिल्में सुपरहिट तो क्या बल्कि सही से हिट तक नहीं हो पाई हैं। जबकि कुछ साल पहले तक करीब-करीब अक्षय कुमार की हर फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो रही थी। ऐसे में उन्हें एक बड़ी हिट की सख्त जरूरत है। बात अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की करें तो उनके खाते में ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘हेरा फेरी 3’, ‘वेलकम टू द जंगल (वेलकम 3)’, ‘वेडात मराठे वीर दौडले सात’ और ‘सोरारई पोटरु’ की रीमेक शामिल है।

First published on: Oct 10, 2023 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें