‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस वेब सीरीज में क्राइम, थ्रिलर, सत्ता और राजनीति का जबरदस्त तड़का देखने को मिला था. अगर आप भी इसे देखना चाहते है, तो आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. जब से मिर्जापुर पर फिल्म बनाने का ऐलान हुआ तब से ही लोग काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. मेकर्स ने इस फिल्म का टाइटल ‘मिर्जापुर द फिल्म’ रखा है. दरअसल इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल मिर्जापुर फिल्म के सेट से एक BTS स्नैप पोस्ट किया गया है. जिसके कैप्शन में ‘8 साल बाद… अंदाजा लगाओ कौन मौत के बाद वापस आया है. मिर्जापुर द फिल्म अभी फिल्मिंग चल रही है जल्द ही मिलेंगे ..’ लिखा है. इस पोस्ट के आने के बाद सोशल मीडिया पर एक चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल सभी ये कयास लगा रहे हैं कि 8 साल बाद श्रिया की वापसी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: रोमांटिक कोरियन ड्रामा के दीवाने हैं? तो आज ही वॉच लिस्ट में जोड़ लें ये 5 शोज, OTT प्लेटफॉर्म पर मौजूद
‘मिर्जापुर द फिल्म’ कौन सी एक्ट्रेस की होने वाली है वापसी
‘मिर्जापुर द फिल्म’ में एक्ट्रेस श्रिया की वापसी होने वाली है. दरअसल इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है. इतना ही नहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘8 साल बाद… अंदाजा लगाओ कौन मौत के बाद वापस आया है. मिर्जापुर द फिल्म अभी फिल्मिंग चल रही है जल्द ही मिलेंगे ..’ जैसे ही एक्ट्रेस ने यह पोस्ट शेयर किया उसके बाद से ही श्रिया के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: डर भी लगेगा और हंसी भी आएगी! ‘द राजा साब’ से पहले देख डालें ये 5 जबरदस्त हॉरर-कॉमेडी फिल्में
मिर्जापुर में स्वीटी (श्रिया) की मौत कैसे हुई थी.
आपको बता दें कि मिर्जापुर में श्रिया पिलगांवकर ने स्वीटी गुप्ता का रोल प्ले किया था. इस वेब सीरीज में गुड्डू भैया और स्वीटी की लव स्टोरी दिखाई गई थी. हालांकि वेब सीरीज के पहले सीजन में ही स्वीटा को गुड्डू भैया मार देते हैं. हालांकि मिर्जापुर द फिल्म में 8 साल बाद उनकी वापसी हो रही है.










