Mika Singh on Shahrukh Khan: बॉलीवुड के सिंगर मिका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी बातें शेयर की हैं। उन्होंने अपने करियर को लेकर और कई बॉलीवुड सेलेब्स से अपनी दोस्ती को लेकर भी बयान दिए। मिका ने खुलासा किया है कि उनसे शाहरुख ने एक वादा किया था। उन्होंने एक चीज देने का वादा किया था लेकिन वो उन्होंने अभिषेक बच्चन को दे दी। आखिर मिका ने क्या कुछ कहा, चलिए आपको बताते हैं।
मिका ने शाहरुख पर क्या कहा?
शाहरुख खान की विनम्रता और दयालु व्यक्तित्व किसी से छिपा नहीं हैं। उनके दोस्त और को-स्टार्स हमेशा उनकी दरियादिली की तारीफ करते हैं, क्योंकि वो दूसरों को खास महसूस कराने में माहिर हैं। अब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मिका सिंह ने भी इस सुपरस्टार की तारीफों के पुल बांधते हुए एक पुराना किस्सा शेयर किया है।
मिका सिंह ने हाल ही में पिंकविला से बातचीत में बताया कि दस साल पहले एक पार्टी में शाहरुख खान ने कैसे उन्हें प्रभावित किया। ये किस्सा उस समय का है जब ऋतिक रोशन अपनी नई रोल्स रॉयस कार खरीदकर अपने दोस्तों को एक ड्राइव पर ले जाने का मन बना रहे थे। मीका ने बताया, ‘ऋतिक ने अपनी नई कार में हमें ड्राइव पर चलने का ऑफर दिया, लेकिन मैंने सुझाव दिया कि हम एक बड़ी कार ले लें ताकि हम सब उसमें फिट हो सकें।’
मिका ने की शाहरुख की तारीफ
मिका ने आगे बात करते हुए बताया कि ‘सुबह के पांच बजे थे और मैंने सबको अपनी हमर में चलने का ऑफर दिया। लेकिन अब एक समस्या आई, हमें ये तय करना था कि गाड़ी कौन चलाएगा। उस समय शाहरुख खान ने बड़ा बनते हुए बिना किसी हिचकिचाहट के कार ड्राइव करने का जिम्मा लिया। सभी लोग आराम से बैठे और रणवीर सिंह भी हमारे साथ थे, जिनके साथ हम इस ड्राइव पर गए थे।’
इस मजेदार किस्से को याद करते हुए मिका ने कहा कि ये पार्टी सुबह 7-8 बजे तक चली और ये एक यादगार एक्सपीरियंस बन गया। उन्होंने शाहरुख खान के साथ एक सेल्फी भी शेयर की, जिसमें रणवीर सिंह और ऋतिक रोशन भी थे। मिका ने शाहरुख खान के बारे में कहा, ‘ये उनकी महानता को दर्शाता है। मैंने उनके लिए कुछ गाने गाए हैं, जैसे ‘रईस’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’, लेकिन शाहरुख वो इंसान हैं जिनका दिल बेहद बड़ा है। वो मेरे लिए बहुत खास हैं। और हां, मेरा प्ले स्टेशन 5 भी शाहरुख खान से ही तोहफा है।’
शाहरुख से मिका की ये शिकायत
हालांकि मिका ने शाहरुख खान के लिए एक हल्की-फुल्की शिकायत भी की। उन्होंने कहा, ‘शाहरुख ने एक बार मुझसे वादा किया था कि वो मुझे एक बाइक देंगे। वो वादा उन्होंने तब किया था जब उन्होंने अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम को बाइक गिफ्ट की थी। अब तो मुझे कम से कम एक साइकिल ही दे दें, मैं बहुत खुश हो जाऊंगा।’
यह भी पढ़ें: Celebrity Masterchef निकला स्क्रिप्टेड? स्टेशन पर कोई और खाना पकाता आया नजर!