मेट गाला 2025 की धूम पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है। इस बार कई भारतीय कलाकारों का मेट गाला में डेब्यू हुआ है। दिलजीत दोसांझ, शाहरुख खान और कियारा आडवाणी जैसे स्टार्स इस बार पहली बार मेट गाला में शामिल हुए हैं। इन तीनों ने ही अपने लुक्स से सबका ध्यान खींचा हुआ है। हर कोई अपने ऑरा के हिसाब से तैयार होकर आया है। वहीं, कियारा आडवाणी की ड्रेस का कनेक्शन उनकी प्रेग्नेंसी से है।
कियारा आडवाणी के मेट गाला लुक पर छिड़ी बहस
हालांकि, कियारा की इस ड्रेस को देखकर आपको ऐश्वर्या राय बच्चन की याद आ सकती है। आपको बता दें, कियारा आडवाणी ने मेट गाला में ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी है, जिस पर गोल्डन कलर की ब्रेस्टप्लेट लगी हुई है। साथ ही कियारा आडवाणी की ड्रेस पर व्हाइट कलर की केप लगी हुई है। ये ड्रेस यूं तो बेहद खूबसूरत है, लेकिन ये कुछ-कुछ ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक से मिलती-जुलती है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ऐश्वर्या राय बच्चन के कान्स लुक से मिलती है कियारा की ड्रेस
आपको बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन ने ऐसी ही ड्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान पहनी थी। बच्चन बहू के इस कॉरसेट गाउन को फाल्गुनी शेन पीकॉक ने डिजाइन किया था। अब इसकी तुलना कियारा आडवाणी के मेट गाला लुक से की जा रही है। कियारा की इस ड्रेस को मशहूर इंडियन डिजाइनर गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है। ये दोनों ड्रेस एक-दम अलग होकर भी एक जैसी ही लग रही हैं। इसका कारण है कि ड्रेस का कलर एक जैसा है और दोनों पर गोल्डन वर्क है।
यह भी पढ़ें: Neil Bhatt से अलग घर में रह रहीं Aishwarya Sharma? शादी में दरार की खबरों का सच आया सामने
हेयर स्टाइल भी लगा एक जैसा
वहीं, दोनों एक्ट्रेस का हेयर स्टाइल और मेकअप भी एक-दूसरे से कहीं न कहीं मेल खा रहा है। ऐसे में अब एक तरफ जहां लोग कियारा आडवाणी के इस लुक की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग उनकी तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन के इस पुराने लुक से कर रहे हैं। अब कियारा की ड्रेस को लेकर हर तरफ खूब चर्चे हो रहे हैं।