Meghna Gulzar On Deepika Padukone JNU Visit: साल 2020 में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म आई थी ‘छपाक’ (Chhapaak)। यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर और एसिड अटैक पीड़ितों के अधिकारों के लिए लड़ने वाली लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) के जीवन पर आधारित थी। फिल्म में दीपिका ने लक्ष्मी का किरदार निभाया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास चल नहीं पाई थी। 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने कमाई तो सही की थी, लेकिन बावजूद इसके इसको आज भी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में गिना जाता है।
वहीं, फिल्म को लेकर अब चार साल बात फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इस बात को माना है कि फिल्म की प्रमोशन के दौरान दीपिका ने JNU विवाद में एंट्री कर एक बड़ा कदम उठाया था, जिसका सीधा असर उनकी फिल्म पर पड़ा। मेघना ने इस बात को माना है कि फिल्म की रिलीज से ठीक तीन दिन पहले दीपिका की विवादास्पद JNU यात्रा ने उनकी फिल्म पर बहुत बुरा असर डाला।
https://www.instagram.com/p/B7JQo1Eps1q/?utm_source=ig_web_copy_link
Deepika के JNU विजिट का फिल्म पर पड़ा असर
हाल में एक बड़े न्यूज़ पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान ‘छपाक’ निर्देशक मेघना गुलजार ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि जवाब बिल्कुल साफ है। हां, बिल्कुल दीपिका का ऐसा करने का फिल्म पर असर पड़ा, क्योंकि फिल्म एसिड अटैक की थी और JNU का मुद्दा कुछ और था। तो जाहिर तौर पर इसका असर फिल्म पर पड़ा। इसमें कोई शक नहीं है’। साल 2020 के JNU हमले और नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे। जहां अपनी फिल्म ‘छपाक’ की रिलीज से तीन दिन पहले दीपिका पादुकोण ने वहां जाकर अपनी भागीदारी दी थी और इसको लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा गया था। एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया गया था।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे इस लायक नहीं समझा…’ डिजाइनर ने Yami Gautam की शादी के लिए नहीं दिया था लहंगा; मां की साड़ी में लिए थे सात फेरे
सोशल मीडिया पर होने लगा था Deepika का बायकॉट
इतना ही नहीं सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर दीपिका और उनकी फिल्म ‘छपाक’ को बायकॉट करने की मांग उठने लगी थी। ट्विटर (X) पर हैशटैग #BoycottChhapaak और #BlockDeepika जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे थे। बता दें कि इसी फिल्म से दीपिका पादुकोण ने फॉक्स स्टार स्टूडियोज, गोविंद सिंह संधू और मेघना गुलज़ार के साथ सह-निर्माता के तौर पर प्रोडक्शन की दुनिया में अपनी शुरुआत की थी। वहीं, मेघना गुलज़ार की अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर सुर्खियों में है, जिसमें विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।