Matthew Perry Case Inside Story: हॉलीवुड एक्टर मैथ्यू पेरी के निधन को 10 महीने हो गए हैं, लेकिन अभी भी इस केस में पेंच उलझे हुए हैं। बेशक 10 महीने का समय बीत गया है, लेकिन अभी भी इस केस को लेकर रोज कुछ न कुछ नई बात सामने आ जाती है। हाल ही में इस केस में 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है। वहीं अब सामने आया है कि मौत से पहले मैथ्यू कई बार बेहोश हुए थे।
जांच के दौरान सामने आया सच
दरअसल, मैथ्यू के सहायक केनेथ इवामासा (Kenneth Iwamasa) ने जांच के दौरान बताया कि मैथ्यू पेरी अपनी मौत के कई हफ्ते पहले से बेहोश हो रहे थे और उन्होंने कई बार फ्रेंड्स स्टार को बेहोश पाया। बता दें कि केनेथ ही वह इंसान हैं, जिन्होंने मैथ्यू को केटामाइन का आखिरी शॉट दिया था। हालांकि यह मैथ्यू के लिए बहुत घातक साबित हुआ और केटामाइन के ओवरडोज की वजह से ही उनकी मौत हो गई।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
जकूजी में मिली थी बॉडी
इवामासा ने यह भी माना है कि जिस दिन मैथ्यू की मौत हुई थी, उस दिन उन्होंने एक्टर को केटामाइन के 2 शॉट दिए थे। एक शॉट सुबह 8:30 बजे और दूसरा दोपहर 12:45 बजे दिया गया था। हालांकि शॉट लेने के बाद पेरी ने उन्हें ‘एक बड़ा शॉट’ और जकूजी तैयार करने के लिए कहा था, लेकिन वह कुछ काम के लिए बाहर चले गए थे और जब वापस आए तो उन्होंने मैथ्यू को जकूजी में औंधे मुंह लेटे हुए पाया।
डिप्रेशन की दवा का मिसयूज
मैथ्यू की मौत की जांच में यह सच भी सामने आया है कि वह डिप्रेशन के लिए जो दवाई ले रहे थे, उसका मिसयूज भी कर रहे थे। सितंबर 2023 में उन्होंने गलत उद्देश्यों के लिए इसको यूज किया था।
View this post on Instagram
बीते साल हुई थी मैथ्यू की मौत
बता दें कि अक्टूबर 2023 में मैथ्यू पेरी का निधन हो गया था। केटामाइन के ओवरडोज से एक्टर की जान चली गई थी। पेरी के निधन से न सिर्फ हॉलीवुड, बल्कि हिंदी सिनेमा में भी गम के बादल छा गए थे। सेलेब्स और फैंस की आंखें नम थीं। सभी सोशल मीडिया पर एक्टर के लिए दुआ कर रहे थे। पेरी के निधन की खबर मनोरंजन जगत के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं थी।
यह भी पढ़ें- कास्टिंग काउच से बॉडी शेमिंग तक, सिनेमा इंडस्ट्री में सेफ नहीं महिलाएं, हेमा कमेटी की रिपोर्ट चौंकाने वाली