---विज्ञापन---

Matthew Perry के निधन पर परिवार का बयान, बोले- ट्रैजिक लॉस से सदमे में…

Matthew Perry Death: 28 अक्टूबर को फ्रेंड्स एक्टर मैथ्यू पेरी का निधन हुआ, जिससे फैंस और पूरी इंडस्ट्री सदमे में आ गई।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 30, 2023 15:22
Share :
Matthew Perry
Matthew Perry

Matthew Perry Death: बीते दिन सिनेमाजमगत से एक ऐसी खबर आई, जिसे सुन हर कोई सन्न रह गया। 28 अक्टूबर को फ्रेंड्स एक्टर मैथ्यू पेरी का निधन हुआ, जिससे ना सिर्फ उनके परिवार और फैंस बल्कि पूरी इंडस्ट्री सदमे में आ गई।

एक्टर के निधन पर बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के सितारों ने शोक जाहिर किया। वहीं, अब मैथ्यू पेरी के निधन पर उनके परिवार का बयान भी सामने आ गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- इन पांच एक्ट्रेस के लिए बोल्डनेस बनी आफत, रेप और एसिड अटैक की मिल चुकी हैं धमकियां

हम बेहद दुखी है

हाल ही में न्यूज आउटलेट पीपल से बात करते हुए मैथ्यू पेरी के परिवार ने कहा कि मैथ्यू के जाने से हम बेहद दुखी है। उनका जाना हमारे लिए बेहद हार्टब्रोकन है। पेरी के परिवार का कहना है कि मैथ्यू के लिए उनके फैंस और चाहने वाले बेहद मायने रखते है।

---विज्ञापन---

ट्रैजिक लॉस से बहुत बड़े सदमे में- परिवार

परिवार ने कहा कि हम अपने प्यारे बेटे और भाई के ट्रैजिक लॉस से बहुत बड़े सदमे में है। मैथ्यू ने ना सिर्फ एक अभिनेता बल्कि एक दोस्त के रूप में भी इस दुनिया को बहुत कुछ दिया है। मैथ्यू के लिए आप सभी का होना बेहद मायने रखता है। वहीं, हम भी आपके इस प्यार की खूब सराहना करते हैं।

‘फ्रेंड्स’ से मिली पहचान

बता दें कि 28 अक्टूबर को मैथ्यू पेरी का निधन हो गया। अभिनेता लॉस एंजिल्स-एरिया के उनके घर में जकूज़ी में मृत मिले। एक्टर के निधन से हर कोई बेहद दुखी है और उनके जाने पर शोक जाहिर कर रहा है। बताते चलें कि मैथ्यू पेरी को अमेरिकी शो ‘फ्रेंड्स’ में चैंडलर बिंग का आइकॉनिक किरदार निभाने के बाद घर-घर पहचान मिली थी। वहीं, आज भी हर कोई मैथ्यू के ‘फ्रेंड्स’ में चैंडलर बिंग के किरदार का बड़ा फैन है। मैथ्यू का ये शो साल 1994 से 2004 तक चला और इसने दुनियाभर में इतनी पॉपुलैरिटी हासिल की कि आज भी ये लोगों को उतना ही पसंद है, जितना अपने समय में था।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 30, 2023 03:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें