Tara Sharma Secretary Death: पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा शर्मा का एक बेहद इमोशनल पोस्ट सामने आया है। ‘मस्ती’ फिल्म से मशहूर हुईं एक्ट्रेस ने अब एक ऐसे शख्स को खो दिया है, जिनके साथ वो बेहद खास बॉन्ड शेयर करती थीं। उनके लिए फिल्म जर्नी आसान बनाने वाले खास शख्स का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस तारा शर्मा ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। तारा शर्मा के पहले सेक्रेटरी राज कुमार तिवारी का निधन हो गया है। अब उनको श्रद्धांजलि देते हुए तारा शर्मा ने एक लम्बा-चौड़ा भावुक पोस्ट लिखा है।
तारा शर्मा के पहले सेक्रेटरी का हुआ निधन
एक्ट्रेस तारा शर्मा ने अपने पहले पहले सेक्रेटरी राज कुमार तिवारी की तस्वीर शेयर की है। साथ ही एक्ट्रेस ने नोट में लिखा, ‘तिवारी जी के जाने के बारे में सुनकर दुख हुआ। मेरे पहले और फिल्म इंडस्ट्री के इकलौते असली सेक्रेटरी। उनके करीबियों के लिए हार्दिक संवेदनाएं। हालांकि, हम लंबे समय से मिले नहीं थे, मेरे पास तिवारी जी की बहुत अच्छी यादें हैं और हमने साथ में जो काम किया, उसके लिए मैं हमेशा से आभारी हूं। ज्यादातर जिन बड़ी फिल्मों में मैंने काम किया, मेरे लिए वो लाए थे। उन्होंने मुझे मेकर्स से मिलवाया था।’
एक्ट्रेस ने सेक्रेटरी के नाम लिखा इमोशनल पोस्ट
तारा शर्मा ने आगे लिखा कि उन दोनों का स्पेशल बॉन्ड था। दोनों के बीच आपसी इज्जत थी। तिवारी जी ने और भी कई फेमस लोगों के लिए काम किया था और सभी को अपना बेस्ट दिया था। तारा ने लिखा, ‘मुझे कई बार उन्हें थैंक्यू कहना का चांस नहीं मिला और कुछ समय पहले जब मुझे पता लगा कि वो ठीक नहीं हैं, लेकिन एक प्राउड आदमी होने के नाते, मुझे नहीं लगता कि वो जब कमजोर थे, तो वो चाहते होंगे कि हम उनसे मिलें।’
यह भी पढ़ें: Vijay Devarakonda को क्या हुआ? अस्पताल में भर्ती हुए एक्टर
एक्ट्रेस ने सेक्रेटरी का जताया आभार
एक्ट्रेस ने आगे ये भी लिखा, ‘मुझे ढूंढने से लेकर, जब फिरोज खान जी ने मुझे फिल्म ऑफर की, मेरी भावुकता को समझने और मुझे ओम जय जगदीश, मस्ती, पेज 3, बर्दाश्त जैसी और फिल्में दिलाने तक, थैंक्यू। आप परिवार की इज्जत करते थे और जब मैंने शादी की और परिवार और बच्चों को प्रायोरिटी बनाया, तो आपने समझा। फिल्मे आनी बंद हो गईं, लेकिन आपने रिस्पेक्ट की और मेरे शो की सराहना की। नई फिल्में आने पर आपने बधाई दी। शुक्रिया। वो जानते थे कि मैं किसी चीज से ठीक हूं या नहीं। मुझे कई चीजों से बचाया, जिनमें मैं कम्फर्टेबल नहीं थी। मुझे फिल्मी दुनिया में ज्यादा कॉन्फिडेंट होने के लिए प्रोत्साहित किया। उनकी मेरे डैड, मम्मी और परिवार के लिए रिस्पेक्ट ने छू लिया। रेस्ट इन पीस।’










