Master Chef India Season 9: जो लोग खाने के शौकीन हैं, उनके लिए अच्छी खबर है कि अब चटकारे लगाने और लगवाने आ रहे हैं कई दिग्गज कलाकार। छोटे पर्दे का सबसे बड़ा कुकिंग रियलिटी शो ‘मास्टर शेफ इंडिया’ (Master Chef India 9) लोगों को कुकिंग टिप्स देने के साथ काफी एंटरटेन भी करने आ रहा है। शो को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है जिसमें कंटेस्टेंट की लिस्ट रिवील हो गई है। वहीं होस्ट के रूप में वो चेहरा देखने को मिलेगा जो क्लास लगाने में सबसे आगे है। आइए जान लेते हैं प्रतिभागियों के साथ होस्ट का नाम भी।
कौन करेगा मास्टर शेफ 9 को होस्ट
किसी भी शो में सबसे ज्यादा किसी का रोल होता है तो वो है उसका होस्ट। मास्टर शेफ 9 को होस्ट करने का जिम्मा फराह खान को दिया गया है। फराह ने बीच-बीच में बिग बॉस 18 को भी होस्ट करने का जिम्मा लिया है। आपने देखा ही होगा ने सलमान खान की गैर मौजूदगी में उन्होंने कैसे कंटेस्टेंट की क्लास लगाई। अब ऐसा ही हाल मास्टर शेफ के कंटेस्टेंट का भी होने वाला है।
यह भी पढ़ें: पूर्व CM का बेटा जिसने ‘एंटरटेनमेंट’ कर मचाया ‘धमाल’, एक बार फिर ‘मस्ती’ करने को तैयार
कौन-कौन होंगे कंटेस्टेंट
अब उन कंटेस्टेंट के नाम भी जान लेते हैं जो मास्टर शेफ में नजर आने वाले हैं। इस लिस्ट में दीपिका कक्कर, तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, उषा नंदकर्णी, राजीव आदित्य, और चंदन प्रभाकर के नाम शामिल हैं। इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जिन्होंने बिग बॉस में भी अपना जलवा दिखाया है।
🚨 MasterChef is coming with a new season with Celebrity as contestants
☆ Farah Khan as the Host
☆ Dipika Kakar, Tejasswi Prakash, Gaurav Khanna, Usha Nadkarni, Rajiv Adaitya and Chandan Prabhakar are said to be confirmed of Celebrity’s MasterChef
☆ Chef Vikas Khanna and…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 16, 2024
कौन होंगे जज
अब बात कर लेते हैं जज के नाम की जो इस शो में अपना फैसला सुनाएंगे। फराह होस्ट बनेंगी तो जज के रूप में आएंगे रणवीर बरार और विकास खन्ना। आप अंदाजा लगा लीजिए की जिसका होस्ट फराह जैसा हो जज भी दिग्गज हों तो कंटेस्टेंट के लिए हर कदम पर मुश्किलें आने वाली हैं। लेकिन हमारे प्रतियोगी भी कुछ कम नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने इससे पहले भी कई रियलिटी शो में लोगों को धूल चटाई है।
यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra पर एलिनिमेशन का खतरा! टाइम गॉड टास्क में रजत दलाल को मारा धक्का