Maratha Mandir Owner On Tiger 3: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का इस वक्त काफी बज्ज बना हुआ है। हाल ही में कुछ फैंस का थिएटर में पटाखे फोड़ते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। इससे साफ है कि फैंस को ये फिल्म कितनी पसंद आ रही हैं। लेकिन इसी बीच फिल्म के कलेक्शन पर भी सवाल उठ रहे हैं। कई लोगों ने आरोप लगाए हैं कि इस फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े झूठे बताए जा रहे हैं। ऐसे में अब मराठा मंदिर के मालिक का एक ऐसा बयान सामने आया है जिसके बाद न सिर्फ फैंस बल्कि सलमान को भी झटका लग सकता है।
यह भी पढ़ें: Ankita और Vicky Jain की तरह इनकी शादी का भी बना तमाशा, आखिर में तलाक ही रह गया आखिरी रास्ता
'नहीं रही सुपर डुपर हिट वाली बात'
अब, मराठा मंदिर और गेयटी गैलेक्सी थिएटर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मनोज देसाई ने 'टाइगर 3' की कमाई चौंकाने वाला बयान दिया है। मीडिया से बातचीत में मनोज ने कहा, 'बहुत उम्मीद लगा कर रखी थी। सलमान खान की फिल्म मैं दोनों ही थिएटर में लगाता हूं। हज़ार-हज़ार सीटों के दोनों थिएटर हैं। लेकिन जब पिक्चर फुल नहीं गई तो मैं बहुत अपसेट हूं। सुपर डुपर हिट वाली बात नहीं रही है।' इतना ही नहीं स्टोरीलाइन पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'सलमान ने सोचा होगा कि शायद ठीक हो जाएगा। लेकिन गड़बड़ हो गई है। पिक्चर जैसी सोची थी वैसी गई नहीं है। हाउसफुल जाना बंद हो गई है। अब ऊपर वाला मालिक है।'
https://www.instagram.com/p/CziGKhryiUK/
ऋतिक की एंट्री से पहले हो जाती है एग्जिट
फिल्म की बड़ी स्टारकास्ट पर बात करते हुए मनोज देसाई ने आगे कहा, कि दर्शक ऋतिक की एंट्री से पहले ही चले गए। उन्होंने कहा, 'ऋतिक रोशन के आने से पहले पब्लिक बाहर निकल जाती है। पहली बात तो ये है। सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बहुत अच्छी है। अब यहां क्या गड़बड़ हो गई है मुझे मालूम नहीं है। कुछ लोगों को तो शर्मिंदा होना चाहिए मेरे सामने, जो मुझे बोलने आए 'जब तक शाहरुख खान आया बड़ा मजा आया, बाकी पिक्चर में कुछ नहीं है।'
https://www.instagram.com/p/CziMgMHIh_p/
मनोज देसाई के बयान करेंगे हैरान
अब उनका ये बयान सुर्खियां बटोर रहा है। गेयटी गैलेक्सी थिएटर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की बात सुनकर तो ऐसा लग रहा है जैसे सलमान का स्वैग ठंडा पड़ गया है। जल्द ही ये फिल्म देखने के लिए आने वाली ऑडियंस की गिनती कम होने वाली है। ऐसे में ये मेकर्स और भाईजान के लिए बड़ी टेंशन की खबर है। अब देखना होगा कि ये फिल्म आगे कितनी कमाई करती है और कितने दिन थिएटर्स में अपनी धाक जमा पाती है।
Maratha Mandir Owner On Tiger 3: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) का इस वक्त काफी बज्ज बना हुआ है। हाल ही में कुछ फैंस का थिएटर में पटाखे फोड़ते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। इससे साफ है कि फैंस को ये फिल्म कितनी पसंद आ रही हैं। लेकिन इसी बीच फिल्म के कलेक्शन पर भी सवाल उठ रहे हैं। कई लोगों ने आरोप लगाए हैं कि इस फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े झूठे बताए जा रहे हैं। ऐसे में अब मराठा मंदिर के मालिक का एक ऐसा बयान सामने आया है जिसके बाद न सिर्फ फैंस बल्कि सलमान को भी झटका लग सकता है।
यह भी पढ़ें: Ankita और Vicky Jain की तरह इनकी शादी का भी बना तमाशा, आखिर में तलाक ही रह गया आखिरी रास्ता
‘नहीं रही सुपर डुपर हिट वाली बात’
अब, मराठा मंदिर और गेयटी गैलेक्सी थिएटर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मनोज देसाई ने ‘टाइगर 3’ की कमाई चौंकाने वाला बयान दिया है। मीडिया से बातचीत में मनोज ने कहा, ‘बहुत उम्मीद लगा कर रखी थी। सलमान खान की फिल्म मैं दोनों ही थिएटर में लगाता हूं। हज़ार-हज़ार सीटों के दोनों थिएटर हैं। लेकिन जब पिक्चर फुल नहीं गई तो मैं बहुत अपसेट हूं। सुपर डुपर हिट वाली बात नहीं रही है।’ इतना ही नहीं स्टोरीलाइन पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘सलमान ने सोचा होगा कि शायद ठीक हो जाएगा। लेकिन गड़बड़ हो गई है। पिक्चर जैसी सोची थी वैसी गई नहीं है। हाउसफुल जाना बंद हो गई है। अब ऊपर वाला मालिक है।’
ऋतिक की एंट्री से पहले हो जाती है एग्जिट
फिल्म की बड़ी स्टारकास्ट पर बात करते हुए मनोज देसाई ने आगे कहा, कि दर्शक ऋतिक की एंट्री से पहले ही चले गए। उन्होंने कहा, ‘ऋतिक रोशन के आने से पहले पब्लिक बाहर निकल जाती है। पहली बात तो ये है। सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बहुत अच्छी है। अब यहां क्या गड़बड़ हो गई है मुझे मालूम नहीं है। कुछ लोगों को तो शर्मिंदा होना चाहिए मेरे सामने, जो मुझे बोलने आए ‘जब तक शाहरुख खान आया बड़ा मजा आया, बाकी पिक्चर में कुछ नहीं है।’
मनोज देसाई के बयान करेंगे हैरान
अब उनका ये बयान सुर्खियां बटोर रहा है। गेयटी गैलेक्सी थिएटर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की बात सुनकर तो ऐसा लग रहा है जैसे सलमान का स्वैग ठंडा पड़ गया है। जल्द ही ये फिल्म देखने के लिए आने वाली ऑडियंस की गिनती कम होने वाली है। ऐसे में ये मेकर्स और भाईजान के लिए बड़ी टेंशन की खबर है। अब देखना होगा कि ये फिल्म आगे कितनी कमाई करती है और कितने दिन थिएटर्स में अपनी धाक जमा पाती है।